Explore

Search

December 8, 2025 1:31 pm

पिकअप की टक्कर से घायल नर्स की इलाज के दौरान मौत

बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र के राजकिशोर नगर में गुरुवार को तेज रफ्तार पिकअप ने स्कूटी सवार नर्स को टक्कर मार दी, जिससे उनकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आईं। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।

जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण क्षेत्र के ग्राम रिंगरी निवासी मीना भारद्वाज (26) अपोलो अस्पताल में नर्स थीं। उन्होंने हाल ही में 25 जनवरी को नौकरी ज्वाइन की थी और राजकिशोर नगर में किराए के मकान में रहती थीं। गुरुवार सुबह मीना अपने भाई के साथ स्कूटी से ड्यूटी के लिए निकली थीं। जब वे राजकिशोर नगर इलाके में पहुंचीं, तभी एक तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मीना गंभीर रूप से घायल हो गईं। उनके रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आईं, जिससे वे बेहोश हो गईं। आसपास के लोगों की मदद से उन्हें तुरंत अपोलो अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया। हालांकि, गंभीर चोटों के कारण इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना पर सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि पूरी घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर दुर्घटनाकारित पिकअप वाहन और उसके ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS