Explore

Search

March 12, 2025 9:21 pm

IAS Coaching

तालाब में छुपाया गया आठ हजार किलो महुआ जब्त, आबकारी विभाग ने किया नष्ट

बिलासपुर। कोटा क्षेत्र के गनियारी गांव में शराब बनाने के लिए तालाब में छुपाकर रखे गए आठ हजार 700 किलो महुआ लहान को आबकारी विभाग ने जब्त कर नष्ट कर दिया। पंचायत चुनाव के दौरान इस अवैध शराब का उपयोग किए जाने की सूचना मिलने के बाद कार्रवाई की गई। इसी तरह तखतपुर क्षेत्र के जूनापारा चौकी अंतर्गत कंचनपुर में भी 22 लीटर महुआ शराब जब्त की गई है।


सहायक जिला आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर ने बताया कि विभाग को गनियारी और कंचनपुर में अवैध महुआ शराब के निर्माण और बिक्री की सूचना मिली थी। इसके बाद अधिकारियों के निर्देश पर टीम गठित कर कार्रवाई की गई। टीम ने पहले कंचनपुर में दबिश दी, जहां आरोपी करण सिंह को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान वह गोलमोल जवाब देता रहा, लेकिन सख्ती बरतने पर उसने शराब छुपाकर रखने की बात स्वीकार की। उसके कब्जे से 22 लीटर महुआ शराब और शराब निर्माण में उपयोग किए जाने वाले बर्तन जब्त किए गए। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।

गनियारी के तालाब में छुपाया गया था हजारों किलो महुआ
इसके बाद टीम ने गनियारी में दबिश दी। गांव के लोगों ने जानकारी दी कि शराब बनाने के लिए महुआ लहान तालाब में छुपाया गया है। टीम ने ग्रामीणों की मदद से तालाब से करीब आठ हजार 700 किलो महुआ लहान बाहर निकाला और मौके पर ही नष्ट कर दिया। हालांकि, इस मामले में किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग की टीम में आरक्षक सुभाष तिवारी, जयशंकर और कमलेश सहित अन्य अधिकारी शामिल थे। विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ इस तरह की छापेमारी आगे भी जारी रखने की बात कही है।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Leave a Comment

Read More