Explore

Search

January 24, 2025 12:35 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

नारायणपुर में 5 लाख ईनामी सहित आठ माओवादियों ने किया सरेंडर


नारायणपुर। नारायणपुर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे आत्मसमर्पण नीति ‘‘माड़ बचाओ अभियान ’’ से प्रभावित होकर 5 लाख ईनामी सहित आठ माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। इसमें माओवादी (एसीएम) दिलीप ध्रुवा, सुधराम पोयाम, सुकली तिम्मा, सोनी कोर्राम (एलओएस) सहित 4 माओवादियों अमृता नुरेटी व घस्सी पोड़ियाम (सीएनएम), मंगलु कश्यप (आरपीसी), सुदनी वड़दा शामिल है। नारायणपुर, बीजापुर, दन्तेवाड़ा क्षेत्र में घटित नक्सल घटनाओं में ये आत्मसमर्पित माओवादी शामिल रहे हैं।
आत्मसमर्पण करने पर प्रोत्साहन राशि 25 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया एवं उन्हें नक्सल उन्मूलन नीति के तहत् मिलने वाली सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराने का पुलिस अफसरों ने आश्वासन दिया है।
नक्सल मुक्त ‘‘माड़ बचाव अभियान’’ का कल्पना हो रहा है सार्थक
सुन्दरराज पी. (भा.पु.से.) पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर, अमित तुकाराम काम्बले (भा.पु.से.) पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर रेंज कांकेर के मार्गदर्शन, प्रभात कुमार (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक नारायणपुर एवं रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.) अति. पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के निर्देशन में नारायणपुर पुलिस द्वारा माओवादियों के विरूद्ध क्षेत्र में लगातार चलाये जा रहे नक्सल उन्मुलन अभियान और अति संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैम्प स्थापित होने से पुलिस के बढ़ते प्रभाव व नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर नक्सल संगठन से 1 एसीएम सहित अन्य 7 माओवादी कुल 8 के आत्मसमर्पण की महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।


इन माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण
. दिलीप ध्रुवा पिता स्व. बुकलू उम्र 54 वर्ष निवासी ग्राम फरसगांव/बेदरे थाना कुटरू, पद- एसीएम कुतुल एरिया कमेटी इंटेलीजेंस प्रभारी, 05 लाख ईनामी।
. सुकली उर्फ ललिता तिम्मा पिता काना उम्र 25 वर्ष जाति माड़िया, पद- कुतुल एलओएस सदस्य, 01 लाख ईनामी।
. सुधराम पोयाम पिता सुकड़ो उम्र 17 वर्ष जाति माड़िया निवासी ग्राम थुलथुली, पद- आरेछा एलओएस सदस्य दीपक का गार्ड, 01 लाख ईनामी।
.सोनी कोर्राम पिता स्व. बुधु कोर्राम उम्र 22 वर्ष जाति माड़िया निवासी ग्राम भटबेड़ा, पद- जाटलूर एलओएस सदस्य, 01 लाख ईनामी।
5.मंगलु कश्यप पिता स्व. अड़मो उम्र 41 वर्ष जाति अबूझमाड़िया निवासी ग्राम बेड़मामेटा ,पद- कोडलियार जनताना सरकार अध्यक्ष।
.घस्सी उर्फ पुन्नी पोड़ियाम पिता स्व. बीमा उम्र 27 वर्ष जाति गोड़ निवासी ग्राम मोहनार,पद- इन्द्रावती एरिया सीएनएम सदस्या।
. अमृता नुरेटी पिता अड़वे राम उम्र 18 वर्ष जाति माड़िया निवासी गारपा पंचायत गारपा ,पद इरकभट्ठी नाट्य चेतना मंच।
.सुदनी वड़दा पिता मंगतु राम वड़दा उम्र 17 वर्ष जाति माड़िया निवासी ग्राम कोडलियार, पद- रेकावाया जनताना सरकार स्कूल में विद्यार्थी न्यू रिकरूट।
पुलिस अफसरों के सामने किया समर्पण
22.01.2025 को 05 लाख ईनामी (एसीएम) दिलीप ध्रुवा माड़ डिवीजन के अंतर्गत कुतुल एरिया कमेटी समेत सुकली उर्फ ललिता (एलओएस सदस्य), सुधराम पोयाम( एलओएस सदस्य), सोनी कोर्राम (एलओएस सदस्य), मंगलु कश्यप (आरपीसी), घस्सी उर्फ पुन्नी (सीएनएम), अमृता नुरेटी (सीएनएम), सुदनी वड़दा(न्यू रिकरूट) ने प्रभात कुमार पुलिस अधीक्षक नारायणपुर (भा.पु.से.), रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.) व सुशील नायक (रा.पु.से.) अति. पुलिस अधीक्षक जिला नारायणपुर के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया।आत्मसमर्पण करने पर प्रोत्साहन राशि 25 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया एवं उन्हें नक्सल उन्मूलन नीति के तहत् मिलने वाली सभी प्रकार की सुविधाएं दिलाया जायेगा। इस अवसर पर पुलिस विभाग नारायणपुर के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
विकास कार्य बड़ा कारण
माओवादियों द्वारा आत्मसमर्पण के पीछे माड़ और नारायणपुर जिले में चलाये जा रहे विकास कार्य बड़ा कारण रहा तेजी से बनती सड़कें, गावों तक पहुँचती विभन्न सुविधाओं ने इन्हें प्रभावित किया है। सुरक्षा बलों के लगातार अंदरूनी क्षेत्रों में कैम्प स्थापित करने एवं क्षेत्र में चलाये जा रहे आक्रामक अभियानों एवं मारे जाने से उत्पन्न भय ने भी इन्हें संगठन छोड़ने के लिए प्रेरित किया है। संगठन के विचारों से मोहभंग एवं मिली निराशा, संगठन के भीतर बढ़ते आंतरिक मतभेद तेलंगाना-आंध्र कैडर के नक्सलियों के दबाव पूर्वक कार्य कराने की नीति के चलते इन नक्सलियों को यह महसूस हुआ कि वे व्यर्थ ही अपने ही लोगों को मार रहे थे। छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति ने उन्हें नई उम्मीद दी है और वे जंगल की कठोर परिस्थितियों में जीवन बिताने और संगठन के भीतर शोषण तथा क्रूर व्यवहार से बाहर निकलकर समाज के मुख्यधारा में लौटकर सामान्य जीवन बिता सकते हैं।
जंगलों में खुला कैंप
अंदरूनी क्षेत्र में लगातार पुलिस कैम्प खुलने एवं आक्रामक नक्सल विरोधी अभियान संचालित होने से पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है और नक्सलियों के खोखले विचारधारा व क्रूर व्यवहार, आंतरिक मतभेद से बाहर निकलकर समाज के मुख्य धारा जुड़ने के लिए प्रेरित हो रहे है जो कि माड़ डिवीजन के अंतर्गत कुतुल एरिया कमेटी दिलीप ध्रुवा (एसीएम) सहित अन्य छोटे कैडर के 07 माओवादियों का आत्मसमर्पण इसी का परिणाम है। आने वाले समय में और भी नक्सलियों के संगठन छोड़कर आत्मसमर्पण करने की गोपनीय आसूचना है। इस प्रकार बहुत अधिक संख्या में नक्सलियों का आत्मसर्पण से शीर्ष माओवादी कैडर के लिए बड़ा नुकसान हुआ है। नक्सल मुक्त माड़ बचाव अभियान की कल्पना साकार रूप लेते हुए।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Read More

Recent posts