बिलासपुर। सड़क सुरक्षा माह के तहत एसपी रजनेश सिंह ने बुधवार को एसपी कार्यालय में पदस्थ कर्मचारियों और थानों के जवानों को हेलमेट का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने पुलिस स्टाफ को यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए।

कार्यक्रम में एसपी रजनेश सिंह ने कहा कि पुलिसकर्मी समाज के लिए एक उदाहरण होते हैं। अगर वे यातायात नियमों का पालन करेंगे, तो आम जनता भी उनसे प्रेरणा लेगी। उन्होंने दोपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने की अपील की और कहा कि सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए यह बेहद जरूरी है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बिना हेलमेट वाहन चलाते पाए जाने पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कार्यक्रम के तहत सिर्फ एसपी कार्यालय में ही नहीं, बल्कि जिले के विभिन्न थानों के जवानों को हेलमेट वितरित किए गए। एसपी ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी है और इससे सड़क दुर्घटनाओं को कम करने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम में एएसपी अर्चना झा ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के तहत यह पहल की गई है ताकि पुलिसकर्मी खुद नियमों का पालन कर एक सकारात्मक संदेश दे सकें। यातायात डीएसपी शिवचरण सिंह परिहार ने कहा कि हेलमेट पहनना न केवल कानून का पालन है, बल्कि यह सुरक्षा के लिए भी आवश्यक है। हेलमेट वितरण कार्यक्रम में एएसपी राजेंद्र जायसवाल, एएसपी उदयन बेहार, कोतवाली सीएसपी अक्षय प्रमोद साबद्रा, सिविल लाइन सीएसपी निमितेश सिंह और यातायात डीएसपी शिवचरण सिंह परिहार मौजूद रहे।
सख्ती के निर्देश
एसपी सिंह ने पुलिस स्टाफ को निर्देश दिए कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिसकर्मी स्वयं नियमों का पालन करके दूसरों के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत करें। कार्यक्रम के जरिए सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और दुर्घटनाओं को कम करने पर जोर दिया गया।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief