Explore

Search

February 14, 2025 1:23 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

रेलमार्ग से तस्करी रोकने आरपीएफ, जीआरपी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई जरूरी: आईजी डॉ. संजीव शुक्ला

बिलासपुर। नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए अपराधियों द्वारा रेल मार्ग का उपयोग किए जाने पर अंकुश लगाने के लिए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और स्थानीय पुलिस को संयुक्त रूप से कार्रवाई करनी होगी। यह निर्देश आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने बिलासपुर में आयोजित बैठक में दिए। बैठक में बिलासपुर रेंज के रेल लाइन से जुड़े जिलों के पुलिस अधीक्षक और आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारी शामिल हुए।

आईजी डॉ. शुक्ला ने कहा कि रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरों की पोजिशनिंग में पुलिस का सहयोग लिया जाए। उन्होंने छोटे स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने से पहले सही जगह का चयन करने पर जोर दिया। एफआरए तकनीक वाले कैमरों को त्रीनयन एप से जोड़ने के निर्देश भी दिए। आईजी ने रेलवे क्षेत्र में रात के समय असामाजिक तत्वों के जमावड़े को रोकने के लिए आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस को कांबिंग गश्त तेज करने के निर्देश दिए। प्लेटफार्म के बाहर की दुकानों को निर्धारित समय पर बंद कराने और अवैध कबाड़ के कारोबार को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने को कहा गया। रेलवे क्षेत्र में नशे के शिकार बच्चों को बचाने और उन्हें नशा मुक्त करने के लिए संस्थागत प्रयासों की आवश्यकता बताई गई। इसके अलावा उन्होंने रेलवे स्टेशनों पर नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए सतर्कता बढ़ाने और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में जांजगीर-चांपा एसएसपी विवेक शुक्ला, बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह, रायगढ़ एसपी दिव्यांग पटेल, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही एसपी भावना गुप्ता, कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी, सक्ती एसपी अंकिता शर्मा, सारंगढ़-बिलाईगढ़ एसपी पुष्कर शर्मा, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त दिनेश तोमर, एसआरपी श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा, और एएसपी मधुलिका सिंह मौजूद रहे।

ट्रेन में पत्थरबाजी और ट्रांसजेंडरों की हरकतों पर सख्ती
बैठक के दौरान आईजी ने ट्रेन में पत्थरबाजी करने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों में स्थानीय पुलिस भी कार्रवाई सुनिश्चित करे। यात्रा के दौरान ट्रांसजेंडरों द्वारा यात्रियों को परेशान करने और छीना-झपटी की शिकायतों पर रोक लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए गए।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Leave a Comment

Read More

Recent posts