Explore

Search

December 19, 2025 9:14 pm

चुनाव से पहले पुलिस का एक्शन, हिस्ट्रीशीटर के ठिकानों पर दबिश

बिलासपुर। चुनाव को देखते हुए पुलिस ने शहर में अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बुधवार रात सिविल लाइन पुलिस की टीम ने गुंडे-बदमाशों के ठिकानों पर दबिश देकर उनकी गतिविधियों की जांच की। इस दौरान हिस्ट्रीशीटर और गैंग के सदस्यों को आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने की सख्त चेतावनी दी गई।

सिविल लाइन सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए बदमाशों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में बुधवार रात हिस्ट्रीशीटर रितेश निखारे उर्फ मैडी के ठिकाने पर दबिश दी गई। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही वह रायपुर निकल चुका था। पुलिस ने उसके गैंग से जुड़े कई साथियों को हिरासत में लिया और थाने लाकर पूछताछ की। पुलिस ने गैंग के सदस्यों को स्पष्ट रूप से चेतावनी दी कि चुनाव के दौरान किसी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आदतन अपराधियों पर नजर
पुलिस ने बताया कि आदतन बदमाशों की गतिविधियों की भी जांच की जा रही है। क्षेत्र में नशे के कारोबार से जुड़े लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। इसके अलावा देर रात तक घूमने वाले संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की जांच के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। सीएसपी निमितेष सिंह ने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अपराधियों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। संदिग्ध पाए जाने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS