Explore

Search

September 14, 2025 10:12 am

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

चाइनीज मांझे की हो रही बिक्री पर तत्काल कार्रवाई करने कलेक्टर के निर्देश

बिलासपुर । कलेक्टर आईएएस अवनीश शरण ने चाइनीज मांझे से 7 वर्षीय मासूम की जान जाने को गंभीरता से लेते हुए कहा कि मुख्य सचिव के निर्देशानुसार नगर निगम और ग्राम पंचायतों को निर्देशित किया गया है कि कही भी प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के हो रही बिक्री पर तत्काल कार्रवाई की जाए।

कलेक्टर ने बताया के इसके लिए एक टीम का गठन किया गया है जो दुकानों में जाकर जांच कर रही है। गौरतलब हो कि प्रदेश में राज्य सरकार के द्वारा चाइनीज मांझे के बिक्री पर प्रतिबंध को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया गया है।

दो दिन पूर्व अपने पिता के साथ बाइक में गार्डन जा रहे बच्चे के गर्दन में चाइनीज मांझा फंस गया। धारदार चाइनीज मांझे की वजह से 7 वर्षीय मासूम का गर्दन लहुलुहान हो गया और उसकी मौत हो गई। इसको लेकर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए मुख्य सचिव से शपथपत्र में जवाब मांगा है। इधर हाईकोर्ट की नाराजगी के बाद प्रशासन ने भी निगम और पंचायतों को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS