बिलासपुर। जांजगीर-चांपा जिले में हाल ही में शराब दुकान के पास हुई लूट की घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए हैं। इसी क्रम में शुक्रवार, 17 जनवरी को बिलासा गुड़ी में आयोजित बैठक में आईपीएस एसपी रजनेश सिंह ने बैंक और आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ सुरक्षा उपायों पर चर्चा की। बैठक में एएसपी राजेंद्र जायसवाल, कोतवाली सीएसपी अक्षय प्रमोद सबद्रा, सहायक एसपी सुमित कुमार धोत्रे, बैंक प्रबंधक और प्राइवेट सिक्योरिटी कंपनी के प्रतिनिधि मौजूद थे।

बैठक में एसपी सिंह ने सभी बैंकिंग और सुरक्षा एजेंसियों को निर्देश दिया कि कैश ले जाने वाले वाहनों में हथियारबंद और लाइसेंसधारी सुरक्षा गार्ड अनिवार्य रूप से मौजूद रहें। इसके अलावा, बैंकों में संदिग्ध म्यूल खातों और अवैध लेन-देन की जानकारी पुलिस को तुरंत उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया।
सभी बैंकों को पुलिस विभाग के सहयोग से सुरक्षा आडिट कराने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके तहत बैंकों में सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तरह से जांच होगी, ताकि संभावित कमजोरियों की पहचान कर उन्हें दूर किया जा सके। साथ ही, एसपी ने बैंकों में उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे और आडियो-वीडियो रिकार्डिंग उपकरण लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह कदम न केवल निगरानी बल्कि जांच के लिए भी अत्यंत आवश्यक है।

बैठक में एटीएम की सुरक्षा को सुदृढ़ करने पर विशेष जोर दिया गया। एसपी सिंह ने कहा कि सभी एटीएम पर सुरक्षा गार्ड की अनिवार्य तैनाती होनी चाहिए, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। इसके अलावा, साइबर अपराधों की रिपोर्टिंग के लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 का व्यापक उपयोग सुनिश्चित करने को कहा गया।
एसपी ने बैंक अधिकारियों से म्यूल खातों और संदिग्ध लेन-देन की निगरानी बढ़ाने के लिए कहा। उन्होंने निर्देश दिया कि ऐसे मामलों की रिपोर्टिंग तुरंत पुलिस को की जाए, ताकि किसी भी अवैध गतिविधि को समय रहते रोका जा सके।
बैठक के दौरान उपस्थित प्रतिनिधियों ने सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अपने सुझाव भी रखे। एसपी ने आश्वासन दिया कि इन सुझावों के आधार पर सुरक्षा ढांचे को और मजबूत किया जाएगा।
सुरक्षा के निर्देश एक नजर में
1. अवैध लेन-देन की रिपोर्टिंग: बैंकों को म्यूल खातों और अवैध धन जमा की जानकारी पुलिस को देनी होगी।
2. एटीएम सुरक्षा: सभी एटीएम पर सुरक्षा गार्ड तैनात करने होंगे।
3. कैश वाहन सुरक्षा: कैश ले जाने वाले वाहनों में हथियारबंद सुरक्षा गार्ड अनिवार्य होंगे।
4. सुरक्षा आडिट: बैंकों को पुलिस के साथ मिलकर सुरक्षा आडिट करना होगा।
5. सीसीटीवी निगरानी: बैंकों में उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाने होंगे।
6. साइबर अपराध रिपोर्टिंग: साइबर अपराध की शिकायत तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर की जाए।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief