Explore

Search

May 9, 2025 5:03 pm

आरक्षण में कटौती के विरोध में कल गिरफ्तारी देगे कांग्रेसी , गिरफ़्तार करो या न्याय दो 15 जनवरी को दोपहर ११ बजे कांग्रेस सिविल लाइन थाने में देगी गिरफ़्तारी

बिलासपुर ।त्तीसगढ़ की भाजपा सरकार द्वारा स्थानीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों में ओबीसी और एससी-एसटी के लिए सीटों के आरक्षण में की गई भारी कटौती के विरोध में कांग्रेस पार्टी 15 जनवरी को बड़ा प्रदर्शन करने जा रही हैं। भाजपा सरकार ने पहले तो ओबीसी वर्ग को 50% आरक्षण देने का दावा किया और जब नगरीय निकायों एवं पंचायतों का आरक्षण सामने आया तो प्रदेश की जनता को पता चला कि ये भी मोदी की गारंटी की तरह झांसा और जुमला था।
जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर के अध्यक्ष विजय केशरवानी व शहर अध्यक्ष विजय पांडे ने आगे कहा कि बिलासपुर से तोखन साहू, अरुण साव और धरमलाल कौशिक भाजपा के दिग्गज नेता हैं साथ में ओबीसी वर्ग से आते हैं। वे बताये कि छत्तीसगढ़ के 33 जिला पंचायतों में अध्यक्ष पद पर ओबीसी को कितना आरक्षण दिया गया है?, जिला पंचायत बिलासपुर में 17 में सिर्फ एक ओबीसी सीट कानूनी और संवैधानिक तौर पर क्या न्यायसंगत है? जिले के 100 जनपद सदस्य की सीटों में 7 सीट और 486 ग्राम पंचायतों के सरपंच की सीटों में महज़ 35 सीटें क्या ओबीसी वर्ग की राजनीतिक भागीदारी के अधिकार को कुचलने की साज़िश नहीं हैं?


श्री केशरवानी ने आगे कहा कि सिर्फ ओबीसी ही नहीं बल्कि एससी-एसटी वर्ग की सीटों पर भी गहरी साज़िश रच कर डाका डाला गया है। संविधान में स्पष्ट प्रावधान है कि एससी-एसटी वर्ग को उनकी आबादी के अनुपात में आरक्षण दिया जाना चाहिए।
15 जनवरी को जिला कांग्रेस द्वारा आयोजित होने वाले “गिरफ्तार करो या न्याय दों” आन्दोलन की तैयारियों के सम्बन्ध में श्री केशरवानी ने कहा कि सभी ब्लाक कांग्रेस कमेटी को निर्देश जारी कर दिया गया है और सभी ब्लाकों से बैठक कर तैयारी पूरी करने की जानकारी दी जा रही हैं। सभी ब्लॉक से आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने की तैयारी कर ली गई हैं। साथ ही जिला कांग्रेस के द्वारा नगरीय निकाय एवं पंचायतो के जनप्रतिनिधियों को भी सक्रिय भागीदारी निभाने का निर्देश दिया गया है।
कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी व शहर अध्यक्ष विजय पांडे ने सभी पूर्व-सह-वर्तमान – सांसद/विधायक/महापौर/निगम/मंडल/आयोग/बोर्ड के पदाधिकारीगण, पीसीसी डेलीगेट एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण, विधानसभा के पूर्व प्रत्याशीगण, जिला कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारीगण, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षगण सहित सभी पदाधिकारीगण, ज़ोन-सेक्टर अध्यक्ष, नगर निगम/पालिका/पंचायत के निवर्तमान अध्यक्ष/पार्षदगण एवं सभी दावेदार तथा ग्रामीण निकाय जिला जनपद सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधि, कांग्रेस पार्टी के सभी अनुषांगिक संगठन सेवादल, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, इंटक कांग्रेस, आईटी सेल, किसान कांग्रेस, ओबीसी कांग्रेस, एससी-एसटी कांग्रेस, माइनारिटी कांग्रेस इत्यादि एवं कांग्रेस पार्टी के समस्त जांबाज़ साथियों से 15 जनवरी को सुबह 11:00 तक कांग्रेस भवन में पहुंचने का आह्वान किया है ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS