Explore

Search

May 9, 2025 5:33 pm

प्रथम छत्तीसगढ़ अंडर-17 लीग के उद्घाटन मैच में आरकेएम ने रामाएफसी को 4-0 से हराया

नारायणपुर :- प्रथम छत्तीसगढ़ अंडर-17 लीग के उद्घाटन मैच में आर के एम ने रामा एफ सी को 4-0 से शिकस्त दी..
14 जनवरी 2025 दिन मंगलवार छत्तीसगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन के तत्त्वावधान में प्रथम अंडर-17 फुटबॉल लीग का शुभारंभ आर के एम फुटबॉल अकादेमी और रामा फुटबॉल क्लब रायपुर के बीच मैच से की गई। प्रथम हाफ में आर के एम के ओर से प्रणव कर्मा ने 2 गोल और रोनित ने एक गोल कर 3-0 की बढ़त हासिल कर लिया था। द्वितीय हाफ में के शुरू में ही अखिल ने एक गोल करके स्कोर 4-0 कर दिया। प्लयेर ऑफ द मैच प्रणव कर्मा को घोषित किया गया।


आपको बता दें कि 23 जनवरी से रामकृष्ण मिशन नारायणपुर के फुटबॉल मैदान में 6 टीमों के बीच अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के तत्वावधान में आई लीग अंडर-17 खेला जाएगा, जिसमें आर के एम फुटबॉल अकादेमी के अलावा मणिपुर से 3 टीम क्लासिक फुटबॉल क्लब मणिपुर, पोलोई फुटबॉल क्लब मणिपुर और टी.वाय.डी.ए. मणिपुर तथा मिजोरम से आइज्वल एफ सी और पटना से प्रीमियम फुटबॉल क्लब शामिल होंगे।

पिछले साल इस मुकाबले में क्लासिक फुटबॉल क्लब चैंपियन बना था। आश्रम के सचिव महाराज इस प्रतियोगिता में आश्रम के बच्चों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित कर रहे हैं।
23, 25, 27, 29 और 31 जनवरी को मैच खेला जाएगा। एक दिन 3 मैच खेला जाएगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS