बिलासपुर। पचपेड़ी थाना क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से बड़ी मात्रा में देसी और महुआ शराब जब्त कर उन्हें न्यायालय में पेश किया।

पहला मामला ग्राम मचहा का है। पचपेड़ी थाना प्रभारी श्रवण कुमार टंडन को सूचना मिली थी कि ग्राम मचहा में अवैध रूप से देसी शराब बेची जा रही है। निर्देशानुसार प्रधान आरक्षक हरेंद्र खूंटे और उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए 27 वर्षीय शिवकुमार पटेल को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 45 पाव देसी शराब जब्त की गई। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।
एक अन्य कार्रवाई में पुलिस ने ग्राम सोन निवासी रामकुमार गोंड को गिरफ्तार किया। वह 27 लीटर महुआ शराब लेकर बिक्री के लिए जा रहा था। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया और शराब जब्त कर उसे न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया।

पुलिस की सख्ती से शराब माफियाओं में हड़कंप
पचपेड़ी थाना पुलिस द्वारा लगातार की जा रही सख्त कार्रवाइयों से अवैध शराब के कारोबारियों में खलबली मच गई है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए अभियान जारी रहेगा।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief