बिलासपुर। कोतवाली क्षेत्र में सट्टे के अवैध कारोबार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आदतन खाईवाल किशन बजाज का बेटा रवि बजाज अपने गुर्गों के माध्यम से सट्टे का संचालन कर रहा था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट और संगठित अपराध की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
कोतवाली सीएसपी अक्षय प्रमोद सबद्रा ने बताया कि सट्टा संचालन की सूचना पर पुलिस ने शनीचरी मछली बाजार के पास दबिश देकर राजेश कहार (48) को गिरफ्तार किया। उसके पास से सट्टा-पट्टी और 700 रुपये बरामद हुए। इसी तरह, दरबार लाज के पीछे से शुभम पांडेय (28) को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से सट्टा-पट्टी और 330 रुपये मिले। पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि वे रवि बजाज के लिए सट्टा लिख रहे थे।





खाईवाल फरार, तलाश जारी
पुलिस ने रवि बजाज के ठिकाने पर छापा मारा, लेकिन वह फरार हो गया। कोतवाली थाना प्रभारी विवेक पांडेय ने बताया कि रवि बजाज और उसके पिता किशन बजाज पर पहले भी कई बार जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई हो चुकी है। पुलिस का कहना है कि रवि बजाज शहर में सट्टे का नेटवर्क चला रहा है, और उसके फरार होने के बाद उसकी तलाश तेज कर दी गई है।
संगठित अपराध पर कड़ी कार्रवाई
पुलिस की लगातार कार्रवाई से खाईवालों में हड़कंप मचा हुआ है। सीएसपी सबद्रा ने बताया कि जुआ एक्ट के साथ संगठित अपराध की धाराओं में कार्रवाई की जा रही है, जिससे आरोपियों को जेल भेजा जा सके। इस सख्ती के चलते खाईवाल भूमिगत होकर छोटे स्तर पर सट्टे का संचालन कर रहे हैं। पुलिस ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई कर रही है।
पिता-पुत्र पर लगातार आरोप
पुलिस ने बताया कि किशन बजाज लंबे समय से शहर में सट्टे का कारोबार करता रहा है। पुलिस कार्रवाई के बाद वह भूमिगत हो गया था, लेकिन अब उसका बेटा रवि इस कारोबार को चला रहा है। पुलिस ने दोनों सटोरियों को न्यायालय में पेश किया है, और आगे की जांच जारी है।




प्रधान संपादक