Explore

Search

July 5, 2025 11:16 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

केन्द्रीय राज्यमंत्री  तोखन साहू ने बिलासपुर हवाई अड्डे के रनवे उन्नयन और रात्रि लैंडिंग सुविधाओं को लेकर केंद्रीय उड्डयन मंत्री  राममोहन नायडू से मुलाकात की*

नई दिल्ली, 9 दिसंबर 2024

केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री श्री तोखन साहू ने आज नई दिल्ली में बिलासपुर हवाई अड्डे के बहुप्रतीक्षित विस्तार पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री राम मोहन नायडू से मुलाकात की। बैठक का मुख्य फोकस हवाई अड्डे के रनवे को वर्तमान 3सी श्रेणी से 4सी श्रेणी में विस्तारित करना और रात्रि लैंडिंग सुविधाओं की स्थापना करना था, ताकि क्षेत्र के लिए हवाई संपर्क में उल्लेखनीय सुधार हो सके।

श्री साहू ने बिलासपुर हवाई अड्डे के उन्नयन के लिए नागरिक उड्डयन मंत्री को लिखे पत्र में किए गए अपने पहले के अनुरोध को दोहराया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस विकास से इस क्षेत्र की लगभग आधी आबादी को हवाई यात्रा सेवाओं तक पहुंच प्राप्त होगी और इस क्षेत्र में आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

श्री साहू ने कहा कि 3सी से 4सी श्रेणी के हवाई अड्डे में उन्नयन से इसकी परिचालन क्षमता में वृद्धि होगी और रात्रि लैंडिंग सुविधाओं की शुरूआत से हवाई अड्डे की क्षमता में और वृद्धि होगी, जिससे यात्रियों के लिए अधिक सुविधाजनक उड़ान विकल्प सुनिश्चित होंगे और छत्तीसगढ़ के लोगों को बेहतर समग्र सेवा मिलेगी।

जवाब में नागरिक उड्डयन मंत्री ने श्री साहू को बिलासपुर हवाई अड्डे के प्रस्तावित विस्तार के लिए अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने क्षेत्र के लिए इस विकास के महत्व को स्वीकार किया और पुष्टि की कि आवश्यक धनराशि आवंटित करने और उन्नयन प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।


 

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS