Explore

Search

September 14, 2025 7:50 am

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

पत्रकारो को पाँच एकड़ भूमि आबंटन में होने वाली दिक्कतों को दूर करने विधायक करेगे पहल पत्रकार कालोनी पहुचे सुशांत

बिलासपुर ।बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला पत्रकार कॉलोनी बिरकोना पहुंचे पत्रकारो से मिलकर कालोनी में होने वाली मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली ।

वहाँ उपस्थित पत्रकार गृह निर्माण समिति के अध्यक्ष संजीव पांडे उपाध्यक्ष इरशाद अली ने मौके पर उन्हें पत्रकार कॉलोनी जाने वाली बदहाल सड़क, कॉलोनी के अंदर की ब्रांच सड़क, मुख्य रोड से कॉलोनी तक बिजली पोल,पेंडिंग बिजली बिल की समस्या बताई ।

पत्रकारो के बीच लोकप्रिय विधायक तत्काल अपने पीए को कॉलोनी की जरूरतों के अलावा भूमि से वंचित पत्रकारो की पीड़ा को समझते हुए पाँच एकड़ भूमि के आवंटन आ रही समस्याओं का निराकरण करने का आश्वशासन दिया।अब पत्रकारों की अपनी समस्या है जमीन कब तक मिल पाएगी ए तो नहीं कहा जा सकता लेकिन गृह निर्माण समिति प्रयासरत है क़ाबिले तारीफ है ।प्रयास जारी है तो सफलता भी मिलेगी भूमिहीन पत्रकारो का अपने मकान का भी सपना साकार होगा इससे अच्छी बात क्या हो सकती है ।इस दौरान पर समिति के अध्यक्ष संजीव पांडेय,उपाध्यक्ष इरशाद अली सुर उनके पत्रकार साथी मौजूद रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS