*वन्दे मातरम् मित्र मंडल की 173 वीं बैठक संपन्न*
*3 दिसंबर की आक्रोश रैली में शामिल होगा वंदे मातरम मित्र मंडल*
बिलासपुर- गोकुलधाम स्थित सांई आनंदम में वंदे मातरम मिलन की 173 वीं बैठक संपन्न हुई।
बैठक में हरिद्वारसे लौटे वंदे मातरम मित्र मंडल के सदस्यों ने अपने अनुभव साझा किए। संयोजक महेंद्र ने बताया कि बाबा रामदेव ने वंदे मातरम मंडल के सनातन संस्कृति के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की एवं कहा कि वरिष्ठ नागरिकों द्वारा समाज को जोड़ने का कार्य एवं प्रशंसनीय है।
स्वामी रामदेव ने मंच पर बुलाकर जयप्रकाश लाल मनोज सिंह राजपूत, महेंद्रजैन एवं शांति जैन से योग के द्वारा हुए लाभ के बारे में चर्चा की साथ ही सनातन संस्कृति के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में बात की।
बाबा रामदेव ने कहा वरिष्ठ नागरिकों द्वारा देश एवं सनातन संस्कृति के लिए किए जा रहे कार्य प्रशंसनीय हैं एवं दूसरों के लिए अनुकरणीय हैं।
महेन्द्र जैन द्वारा पिछले 20 वर्षों से योग की नियमित क्लास लगाकर जो लोगों को आरोग्य प्रदान किया जा रहा है उसकी भी सराहना की ।
बैठक में डॉ आर के गुप्ता, जयप्रकाश लाल, लक्ष्मण सिंह डांगी( डिप्टी चीफ माइनिंग इंजीनियर एस ई सी एल) के सी शर्मा, राम रामकुमार वस्त्रकार, रमेश चौधरी, श्याम पटेल,बालगोविंद अग्रवाल, हरी सिंह राजपूत, डॉ के के साव, एस एन गुप्ता,राजेश जायसवाल,क्षमा सिंह,पूर्णिमा पिल्लै ने अपने विचार रखे।
बालगोविंद अग्रवाल ने योग ग्राम में प्रतिदिन प्रातः 4 बजे से शुरू होती दिनचर्या,जल नेति, योग,पंचकर्म,प्राकृतिक चिकित्सा हवन चिकित्सा, एक्यू प्रेशर, श्रृंगी चिकित्सा सहित अनेक विधाओं की जानकारी दी।
हरिद्वार से लौटे सभी लोगों ने बताया कि डायबिटीज,ब्लड प्रेशर,घुटना दर्द,कमर दर्द,मोटापा सहित अनेक बीमारियों में आश्चर्यजनक लाभ हुआ है।
छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कवि एवं बैठक के आयोजक विजय तिवारी ने भगवान राम को समर्पित काव्य पाठ से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।
*संयोजक महेन्द्र जैन ने बताया कि हिन्दू जागरण मंच द्वारा आयोजित आक्रोश रैली में वन्दे मातरम् मित्र मंडल के सभी सदस्य केसरिया जैकेट में 3 दिसंबर को दोपहर 2 बजे शनिचरी स्थित लाल बहादुर स्कूल में उपस्थित होंगे एवं रैली में शामिल होंगे*।
बैठक में उपस्थित मित्रों ने प्रयागराज कुंभ में पर्यावरण की रक्षा हेतु एक थाली एवं एक थैला हेतु 110/ रु प्रति थैले के हिसाब से 200 नग के लिए धन संग्रह भी किया।
7 दिसंबर को वन्दे मातरम् मित्र मंडल के 100 सदस्य ग्राम हिंछापूरी(मुंगेली) में हनुमान मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होंगे।सभी मित्र दोपहर 12 बजे प्रियदर्शिनी स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में एकत्रित होंगे एवं वहां से 20 गाड़ियों से रवाना होंगे।
बैठक में एस एन तिवारी पूर्व अध्यक्ष श्रम कल्याण बोर्ड,पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेई,नगर के प्रतिष्ठित कवि अमृत पाठक एवं विनय पाठक विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक का संचालन जय प्रकाश लाल ने किया,शपथ राजेश जायसवाल ने दिलाई,गीत जय सिंह चंदेल ने लिया एवं आभार प्रदर्शन विजय तिवारी ने किया।