Explore

Search

September 13, 2025 2:38 pm

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

धान खरीदी केन्द्रों का विधायक सुशांत शुक्ला ने किया निरीक्षण और कहा:खरीदी केन्द्रों में आए किसानों के प्रति अपनाएं उदार रवैया*

 

बिलासपुर।  बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला इन दिनों क्षेत्र में किए जा रहे धान खरीदी केन्द्रों का लगातार दौरा कर खरीदी कार्य का जायज ले रहे हैं धान विक्रय करने आए किसानों को किस प्रकार की असुविधा न हो संलग्न अधिकारियों को इस बात का ताकीद दे रहे हैं श्री शुक्ला ने धान खरीदी केन्द्र लखराम और रानीगव का दौरा किया उन्हें कई जगहों पर कुछ समस्याएं बताई गई जिस पर एक्शन लेते हुए उच्चाधिकारियों से मौके पर बात कर उनके समाधान के सुझाव दिए विधायक सुशांत शुक्ला ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव पूर्व भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ की जनता से वायदे के रूप कुछ संकल्प लिया था जिसमें प्रमुख रूप से किसानों के धान एक एक बीज धान की खरीदी करने की बात कही गई थी आज पिछले एक वर्ष से विष्णुदेव नेतृत्व वाली सरकार ने 3100 रुपए की दर से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी कर एकमुश्त भुगतान कर रही है आने वाले समय में यह योजना मिल का पत्थर साबित होगी इस कार्य का संपादन कर रहे अधिकारी किसानों के प्रति संवेदना पूर्ण रवैया अपनाए उन्हें परेशानियों का ख्याल रखे बिक्री में आ रही अवरोधों का त्वरित निदान करने को तत्पर रहें इस अवसर पर शंकर दयाल शुक्ला विधायक प्रतिनिधि उमेश गोरहा जनक देवांगन मनीष कौशिक प्रणव शर्मा समदरिया गंगा साहू योगेश दुबे सुरेंद्र दुबे मनोज पटेल देवेन्द्र पांडेय मेलाऊ राम देवांगन विक्रांत कोरी राम किशोर देवांगन रुक्मिणी साहू शकुन्तला काछी राम नारायण साहू गोवर्धन पटेल आशीष राय सूरज देवांगन राजेन्द्र गुप्ता उत्तम यादव प्रहलाद केवट भजन सिंह उपस्थित थे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS