बिलासपुर 21 नवम्बर हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के द्वारा केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री नायडू से मुलाकात कर बिलासपुर एयरपोर्ट को नाइट लैंडिंग सुविधा जल्द दिलाने के आग्रह को स्वागत किया है ।
हालांकि समिति का यह कहना है कि नाइट लैंडिंग संबंधी कार्य तो दो वर्ष पहले से स्वीकृत है और माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों के बाद पहले से किया जा रहा है। ऐसे में माननीय मुख्यमंत्री यदि बिलासपुर एयरपोर्ट को 4c एयरपोर्ट बनाने , रनवे विस्तार, नए टर्मिनल भवन जिसमें 300 से अधिक यात्रियों को एक साथ हैंडल किया जा सके के लिए अगर केंद्र सरकार से एक मुश्त 300 करोड रुपए के अनुदान की मांग करते तो यह मुलाकात अधिक सार्थक होती ।
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने कहा की ऐसा प्रतीत होता है कि विमानन विभाग के अधिकारियों के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी को बिलासपुर एयरपोर्ट के 4c संबंधी विकास हेतु वास्तविक आवश्यकताओं की जानकारी नहीं दी गई। समिति का यह भी कहना है कि वह पिछले चार माह से माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से मुलाकात का समय मांग रही है जिससे कि उन्हें बिलासपुर एयरपोर्ट के विकास पर आने वाली समस्त बाधाओं और आवश्यकताओं के बारे में विस्तार से बताया जा सके। परंतु मुख्यमंत्री सचिवालय के द्वारा आज तक समिति के प्रतिनिधिमंडल को मुलाकात का समय नहीं दिया गया है। समिति का कहना है कि यदि यह मुलाकात हो गई होती तो माननीय मुख्यमंत्री जी के पास केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से मुलाकात के समय बिलासपुर एयरपोर्ट की आवश्यकताओं के बारे में बेहतर पक्ष रखने की स्थिति होती और संभवत इसी मुलाकात में बिलासपुर एयरपोर्ट के लिए 4c विस्तार का रास्ता खुल जाता ।
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने मांग की है कि माननीय मुख्यमंत्री समिति के प्रतिनिधि मंडल को मुलाकात का समय दें और 5 सालों के आंदोलन के कारण जो तकनीकी और अन्य जानकारी समिति ने इकट्ठा की है उसे उनके समक्ष प्रस्तुत करने का अवसर दें।