*महिला बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी सहायिका एवं कार्यकर्ता एवं मितानीनों पर दबाव बनाया जा रहा है
- बिलासपुर। कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने जिलाधीश बिलासपुर को पत्र लिखकर यह शिकायत दर्ज कराई है कि कोटा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भाजपा के नेतागण शासकीय कर्मचारियों के माध्यम से दबाव बनाकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मितानीन एवं ग्राम सचिवों से उनका आधारकार्ड एवं मोबाईल नम्बर मांगकर उन्हें सदस्य बनाया जा रहा है। बड़ी संख्या में जानकारी प्राप्त होने पर पत्र के माध्यम से जिलाधीश से मांग की है कि इसकी जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध आवश्यक प्रशासनिक कार्यवाई करें, क्योंकि ऐसा कृत्य शासकीय नुमांईदो का दुरूपयोग खेदजनक है।
अटल श्रीवास्तव ने यह भी आरोप लगाया कि भारतीय जनतापार्टी का लक्ष्य विफल होने पर लक्ष्य को फर्जी रूप से पूर्ण करने का प्रयास किया जा रहा है। शासकीय विभागो के प्रमुखों पर दबाव बनाकर बिना उनकों जानकारी दिये उनका आधारकार्ड एवं मोबाईल नम्बर लेकर सदस्यता की जा रही है। विधायक अटल श्रीवास्तव ने मांग कि की भाजपा की जिला ईकाई कोटा विधानसभा की सदस्यता सूची सार्वजनिक करें। अटल श्रीवास्तव ने महिला बाल विकास सहित सभी अधिकारियों को भी कहा है कि भाजपा नेताओं के दबाव में अपने प्रभाव का दुरूपयोग न करें।