विलासपुर। नवीन शासकीय महाविद्यालय सकरी में बिलासा शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर से अंग्रेजी विभाग की प्रोफेसर डॉ रूबी मल्होत्रा ने आज दिनाँक 16/11/2024 को प्राचार्य के रूप में नवीन शासकीय महाविद्यालय सकरी में कार्यभार ग्रहण कर लिया। उनके कार्यभार ग्रहण करने से समस्त महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं में हर्ष व्याप्त है सभी को उनसे उम्मीदें हैं कि महाविद्यालय में व्याप्त समस्याएं जैसे कक्षाओं की समस्या,प्रसाधन की समस्या,पीने का पानी , ग्रन्थालय से किताबे आदि समस्याओं का हल निकलेगा।उन्होने महाविद्यालय के समस्त स्टाफ का परिचय एक एक कर प्राप्त किया इसके पश्चात उन्होंने “कहा कि सबके साथ मिलकर काम करूँगी तथा शासन के कार्यो को गति देने, एवम उच्च शिक्षा में गुणवत्ता सुधार के साथ ही प्राचार्य की महाविद्यालय में नियमित उपस्थिति से उच्च शिक्षा द्वारा जारी अकादमिक कैलेंडर शिक्षण सत्र 2024-25 के अनुरूप कार्य को गति दूंगी। महाविद्यालय स्टाफ ने पुष्प गुच्छ से प्राचार्य का अभिनंदन किया।

प्रधान संपादक




