बिलासपुर – वंदे मातरम मित्र मंडल के 26 सदस्य कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस से स्वास्थ्य लाभ लेने हेतु हरिद्वार के लिए रवाना हुए।
मित्र मंडल के संयोजक महेंद्र जैन एवं यात्रा प्रभारी प्रकाश लाल ने बताया कि मित्र मंडल के सदस्य स्वास्थ्य लाभ हेतु पतंजलि योगपीठ के योग ग्राम में प्राकृतिक प्राकृतिक चिकित्सा एवं आयुर्वेद के द्वारा उपचार हेतु हरिद्वार जा रहे हैं जहां 18 नवंबर से 24 नवंबर तक योग ग्राम में रहकर स्वास्थ्य लाभ लेंगे एवं 25 नवंबर को हरिद्वार के धार्मिक स्थलों का दर्शन करेंगे 26 नवंबर को ऋषिकेश में पूजा अर्चना करेंगे, 26 नवंबर को ऐतिहासिक नगरी एवं जैन तीर्थ हस्तिनापुर के लिए रवाना होंगे।
27 नवंबर को हस्तिनापुर से चलकर मेरठ से उत्कल एक्सप्रेस से बिलासपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
यात्रियों में प्रमुख रूप से महेंद्र जैन शांति जैन रमेश चौधरी जयप्रकाश लाल सुनीता देवी मधु चौधरी अनिल गुप्ता सुलेखा गुप्ता हरीश सिंह राजपूत सुभाष सिंह के सी शर्मा प्रवेश पूरी ममता शर्मा दीप श्री शर्मा बाल गोविंद अग्रवाल जगदीश गर्ग दिनेश जैन राजेंद्र गुप्ता शशि प्रभा गुप्ता मन हरण लाल वर्मा वदन वर्मा के सी चतुर्वेदी आर के वस्त्रकार रोहिणी वस्त्रकार मनोज राजपूत अजय बरनवाल रवाना हुए।

रवि शुक्ला
प्रधान संपादक

×



