Explore

Search

January 22, 2025 8:28 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

अपने कार्यकाल में दो करोड़ से अधिक का काम करा नंबर वन बनी वार्ड तीन की पार्षद सीमा शर्मा


  पांच साल में डेढ़ करोड़ से अधिक का काम

जांजगीर चांपा / कौन कहता है की एक गृहिणी घर परिवार के साथ और भी जिम्मेदारी बखूबी से नहीं निभा सकती है ऐसे ही नगर पालिका परिषद जांजगीर नव निर्मित पार्षद श्रीमती सीमा राजू शर्मा ने अपने वार्ड  क्रमांक 3 , कुबेर पारा मेंइतने विकास के कार्य कराए की वार्ड के लोग भी ए चाहते है की अगली बार भी उन्हें पार्षद के रूप में सीमा राजू शर्मा ही मिले ।

मिलनसार पार्षद की आत्मशक्ति ही है की वो अपने वार्ड में अपनी छमता से अधिक कार्य करा के एक अच्छे पार्षद होने का फ़र्ज़ निभाया है । गौर तलब हो कि नगर पालिका परिषद के  वार्ड नंबर तीन कुबेर पारा नैला राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण वार्ड है , जहां भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता नारायण चंदेल का  एवं विधायक व्यास कश्यप का निवास है पिछले चुनाव में नगर पालिका चुनाव में चरणदास महंत ने कांग्रेस के इस वार्ड से पत्रकारिता व पार्टी से जुड़े राजू शर्मा की धर्मपत्नी श्रीमती सीमा शर्मा को टिकट देकर मैदान में उतारा तो उन्हें भी उम्मीद नहीं थी कि सीमा राजू शर्मा सारे कयासों को दरकिनार कर जीत हासिल करते हुए जीत का सेहरा अपने सर बाधेगी ।  जीत के बाद पार्षद बनने के बाद उन्होंने नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत के नेतृत्व में एवं कांग्रेस के नगरपालिका अध्यक्ष के कदम में कदम मिलाकर अपने वार्ड की विकास के लिए सतत प्रयास किया जिसके कारण अपने वार्ड में उन्होंने विकास की गति को नया आयाम दिया । इन पांच सालों में उन्होने अपने वार्ड में  लगभग दो करोड़ का निर्माण कराया है, जिसमें गणेश मंदिर के दोनों तरफ सीसी रोड का निर्माण , रफीक खान  के घर के पास नाली निर्माण , सामुदायिक भवन से खुब घर तक नाली निर्माण व सीसी रोड निर्माण , शनि मंदिर से सतीश पटेल के घर तक नाली निर्माण , उत्तम के घर से खलील मोहम्मद के घर तक नाली निर्माण , धर्मशाला से स्वयं के घर तक नाली निर्माण , भौजी होटल से संतोष गट्टानी के घर एवं कुश शर्मा के घर से देवालय तक नाली निर्माण , तलवा तालाब के पास चबूतरा निर्माण, ग्राम देवता में ज्योति कलश भावन निर्माण , नया तालाब के पास धर्मशाला का मरम्मत का हो पार्षद सीमा राजू शर्मा का अपने वार्ड में विकास के नए कार्यो के विकास के लिए संघर्ष कर रही है उनका एक ही सपना है की उनके वार्ड के लोग उन्हें उनके काम के कारण उन्हें याद रखें ।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Read More