Explore

Search

January 22, 2025 9:41 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

*बेलगहना में  15 को  मनाया जायेगा जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस,बैठक से नदारद रतनपुर के  सीएमओ को नोटिस*

बिलासपुर, 11 नवम्बर 2024/कोटा विकासखंड के ग्राम बेलगहना में 15 नवम्बर को जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस मनाया जायेगा। केंद्रीय आवासन व शहरी विकास मंत्री तोखन साहू मुख्य अतिथि होंगे। कलेक्टर अवनीश शरण ने टीएल बैठक में आयोजन की तैयारी की समीक्षा की। प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के उद्बोधन का जीवंत प्रसारण बड़े एलईडी पर देखने का मौका मिलेगा। विभागीय स्टॉल भी लगाए जाएंगे। जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल को आयोजन के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है। पीएम जनमन योजना की जिले की उपलब्धियों को प्रमुखता से स्टॉल में प्रदर्शित किया जाएगा।
कलेक्टर श्री शरण ने बैठक में रतनपुर के मुख्य नगरपालिका अधिकारी के एल निर्मलकर को शो कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बिना अनुमति लिए वे टीएल बैठक से नदारद थे। कलेक्टर ने प्राकृतिक आपदा से मृत लोगों को आर्थिक सहायता देने के लंबित मामलों को टीएल पंजी में दर्ज करने के निर्देश दिए। पीड़ित व्यक्ति के परिवार को 4 लाख की आर्थिक मदद दी जाती है। एसडीएम को विलंब का कारण बताना होगा। सहकार से समृद्धि योजना के तहत वन, मछलीपालन और पशुपालन से जुड़ी गतिविधियों की प्राथमिकता से समिति गठित करने को कहा गया है। पशु आश्रय स्थल के कामकाज की जानकारी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री जनदर्शन सहित विभिन्न विभागों के लंबित मामलों की समीक्षा कर जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। पुराने वाहनों की नीलामी की प्रगति की भी समीक्षा की। बैठक में डीएफओ सत्यदेव शर्मा, निगम आयुक्त अमितकुमार, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, सहायक कलेक्टर तन्मय खन्ना सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
*कलेक्टर ने ली समाज प्रमुखों की बैठक-*
जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर ने आदिवासी समाज प्रमुखों की बैठक ली। उन्होंने सभी से आयोजन में उत्साह के साथ भागीदारी की अपील की। सफल आयोजन को लेकर उनसे सलाह मशविरा भी किया। कलेक्टर ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति के विकास के लिए शुरू की गई पीएम जनमन योजना का विस्तार करते हुए धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत जिले में 102 गांव शामिल किए गए हैं, जिसमें कोटा के 65, तखतपुर के 13, मस्तूरी के 13 और बिल्हा के 11 गांव शामिल हैं। इस अभियान में 17 विभाग शामिल होंगे। 15 नवंबर से 26 नवंबर तक योजना के प्रचार-प्रसार के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। कलेक्टर ने सभी से अपील करते हुए कहा कि हमें समन्वित प्रयास करते हुए अभियान को सफल बनाना है। बैठक में, सर्व आदिवासी समाज से जनपद पंचायत कोटा के अध्यक्ष श्री मनोहर सिंह राज, आदिवासी समाज, गोंड समाज, बिंझवार समाज, आदिवासी कंवर समाज सहित अन्य समाज प्रमुख मौजूद थे।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Leave a Comment

Read More