बिलासपुर, 30 नवम्बर/कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देशानुसार जिला खनिज उड़नदस्ता दल द्वारा लगातार पूरे जिला में खनिजों के अवैध उत्खनन,परिवहन,भंडारण के संबंध नियमित सघन जांच किया जा रहा है। इस कड़ी में आज खनिज उड़नदस्ता दल द्वारा खनिज रेत के अवैध परिवहन करते पाये जाने पर 2 हाईवा को जप्त कर 1 हाईवा को पुलिस थाना कोनी में और 1 हाईवा को थाना सकरी मे अभिरक्षा में रखा गया है। इसी प्रकार उड़नदस्ता दल द्वारा केंदा क्षेत्र में खनिज मिट्टी और मुरूम के अवैध उत्खनन करते पाये जाने पर 1 जेसीबी और 2 टिप्पर को जप्तकर पुलिस थाना केन्दा में अभिरक्षा मे रखा गया है l खनिज विभाग की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief