Explore

Search

December 4, 2024 1:42 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

*धान खरीदी की व्यवस्था में सरकार फेल,धान का उठाव न होना बड़े षड्यंत्र को इशारा कर रहा है*— शैलेश पांडेय*

*किसान टोकन के लिए भटक रहे* – डॉ ध्रुव

*किसानों के साथ किया छल,3100 रुपए की जगह 2300 का भुगतान किसानो में आक्रोश* – उत्तम वासुदेव

*दो दिन में धान उठाव नही हुआ तो कलेक्टर कार्यालय का होगा घेराव*

पेंड्रा – *छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर धान खरीदी केंद्र चलो अभियान के तहत आज जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा नियुक्त प्रभारी बिलासपुर के पूर्व विधायक शैलेश पांडेय, मरवाही के पूर्व विधायक डॉक्टर के. के. ध्रुव, जिला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव के द्वारा नवागांव सोसायटी, कृषि उपज मंडी पेंड्रा धान खरीदी का निरीक्षण किया गया जहां पर भारी अव्यवस्था के बीच धान खरीदी की जा रही है*।

*धान खरीदी को लेकर किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है किसान टोकन के लिए भटक रहे हैं*

*₹3100 प्रति क्विंटल की दर से भुगतान करने का वादा भाजपा सरकार के द्वारा किया गया था लेकिन वर्तमान में मात्र ₹2300 का भुगतान किया जा रहा है । धान खरीदी में सरकार पूरी तरफ फेल हो चुकी है*।

*सरकार धान खरीदी से बच रही है तरह-तरह के हथ कंडे अपना करके किसानों के घरों में चेकिंग की जा रही है किसानों को धान बेचने से रोका जा रहा है।*
*हजारों क्विंटल धान मंडी खुले में पड़ा हुआ है जिसका उठाव राइस मिलर द्वारा नहीं किया जा रहा है जिसके कारण खरीदी केंद्र में जगह नहीं है और धान खरीदी पूरी तरह प्रभावित हो रही है*।

*दो दिन के अंदर जिला जीपीएम में धान खरीदी केंद्र से धन को उठाव नहीं होता है तो जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया जाएगा*।
*आज धान खरीदी केंद्र चलो अभियान के तहत निरीक्षण के दौरान पूर्व विधायक शैलेश पांडेय, पूर्व विधायक डॉक्टर के. के. ध्रुव जिला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव, महामंत्री पुष्पराज सिंह, संतोष ठाकुर, पवन केशरवानी, राकेश जालान,अनिल सिंह ठाकुर प्रशांत श्रीवास, श्रीकान्त,शिवांश दुबे वीरेंद्र मिश्रा,गिरजरानी पोट्टम, बलदेव यादव,निलेश गुर्जर,रेखा तिवारी आदि मौजूद रहे।*

 

CBN 36
Author: CBN 36

Leave a Comment

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad