Explore

Search

December 13, 2024 8:01 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

*नरेंद्र कौशिक कोयला व्यापारी को न्याय दिलाने हेतु कुर्मी समाज ने कमिश्नर एवं आई जी  को ज्ञापन सौंपा*

*कमिश्नर एवं आई जी ने शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन समाज को दिया*
*शीघ्र कार्यवाही नहीं हुई तो सर्व कुर्मी समाज उग्र आंदोलन को बाध्य होगा*
बिलासपुर।  आज सर्व कुर्मी समाज जिला बिलासपुर  का प्रतिनिधि मंडल बिलासपुर संभाग के कमिश्नर एवं आई जी बिलासपुर को ज्ञापन देकर मांग किया कि कुर्मी समाज के युवा कोयला व्यापारी नरेंद्र कौशिक के सुसाइट मामले पर सूक्ष्म एवं निष्पक्ष जांच करा कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले आरोपियों के खिलाफ श्री नरेंद्र कौशिक के सुसाइट नोट एवं पूर्व में पुलिस को दिए शिकायत अनुसार कार्यवाही किया जाए। पुलिस प्रशासन ने यदि पहले ही इनके शिकायत पर सरगांव व मुंगेली जिला पुलिस कार्यवाही किए रहती तो आत्महत्या की नौबत नहीं आती।

इसी तरह दूसरे मामले में तखतपुर थाना में सांस्कृतिक भवन स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा में सिर पर डिस्पोजल एवं कचरा आदि असामाजिक तत्वों के द्वारा डाल दिया गया है जो कि हमारे राष्ट्रीय महापुरुष का घोर अपमान है जिसके कारण समाज में भारी रोष व्याप्त है।

अतः दोनों मामलों में शीघ्र कार्यवाही की मांग पर कमिश्नर एवं आई जी द्वारा कार्यवाही का आश्वासन समाज को दिया गया है। शीघ्र कार्यवाही नहीं होने पर समाज उग्र आंदोलन को बाध्य होगा।
प्रतिनिधि मंडल में सर्व कुर्मी समाज जिला बिलासपुर के अध्यक्ष श्याम मूरत कौशिक, कुर्मी चेतना मंच के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मी कुमार गहवई, प्रदेश सचिव कुर्मी चेतना मंच अधिवक्ता दिलीप कौशिक जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र वर्मा राजेंद्र कौशिक महिला जिला उपाध्यक्ष गायत्री कौशिक मीडिया प्रभारी अजय कश्यप संगठन सचिव दिनेश कौशिक, बिल्हा ब्लॉक प्रभारी अंबिका कौशिक मनवा कुर्मी समाज बिलासपुर अध्यक्ष तानसेन चंद्रवंशी पुनाराम कश्यप तुलसी कौशिक सतीश कौशिक राजकुमार कौशिक बी पी चंद्रवंशी महेत राम सिंगरौल रामकुमार कौशिक सहित कई लोग शामिल थे।

CBN 36
Author: CBN 36

Leave a Comment

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad