Explore

Search

October 25, 2025 4:27 am

वायरल हो रहा वीडियो बिलासपुर का नहीं छवि ख़राब करने की कोशिश

बिलासपुर ।पुलिस की बत्ती लगी गाड़ी में हुड़दंग करते जन्म दिन मनाते हुए वीडियो सोसल मीडिया में वायरल होंना वाक़ई शर्मनाक है । यदि ऐसा है तो ए बहुत गंभीर बात है ।कुछ लोग इसे बिलासपुर का बता रहे है । ए और भी गंभीर बात है बिना जाने सुने बगैर पुष्टि के ऐसी खबरे समाज में रक्षक की छवि खराब करती है । ऐसी खबरों को तब तक नहीं लिखना चाहिए जब तक इसकी पुष्टि ना हो जाए । सच क्या है कहा का वीडियो है ए जांच का विषय है ।लेकिन इतनी जल्दबाजी भी ठीक नहीं है ।

वायरल वीडियो को बिलासपुर पुलिस कप्तान ने बड़ी ही गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिए है । लेकिन पुलिस विभाग में बहुत सी गाड़िया किराए पर ली गई है ।सभी की मॉनिटरिंग करना संभव नहीं है ।वाहन किराए पर ली गई कांट्रैक्टर की है । ऐसे में कौन वाहन चालक गाड़ियो को कहा ले गया इसकी जिम्मेदारी कांट्रेक्टर की है । यदि ऐसा हुआ है तो बहुत गंभीर बात है ।पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ना ही जाँच के निर्देश दिए है बल्कि विभाग में गाड़ियो को किराए पर उपलब्ध कराने वाले एजेंसियों को भी तलब कर उन्हें नोटिस जारी कर जानकारी मागी है ।इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर जारी होना वाक़ई पुलिस की छवि ख़राब करती है ।इस मामले में पतासाज़ी की जा रही है ।अगर ए वीडियो बिलासपुर विभाग में लगी गाड़ियो का हुआ तो कठोर कार्यवाही के साथ कांट्रेक्टर की ख़िलाफ़ भी लापरवाही का अपराध दर्ज किया जाएगा ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS