Explore

Search

July 5, 2025 11:06 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

एनटीपीसी लारा में समूहिक सुरक्षा वार्ता का आयोजन*

26 अक्टूबर 2024 को एनटीपीसी लारा में स्टेज#II परियोजना क्षेत्र में सुरक्षा विभाग द्वारा एक सामूहिक सुरक्षा पेप-टॉक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री अनिल कुमार, कार्यकारी निदेशक (लारा) ने परियोजना श्रमिकों को सुरक्षा उपायों और निर्माण गतिविधियों के दौरान सुरक्षा प्रथाओं को अपनाने के बारे में संबोधित किया। उन्होंने सभी को ऊंचाई पर काम करते समय बुनियादी सुरक्षा नियमों का पालन करने, सड़क सुरक्षा और किसी भी आपातकालीन स्थिति के दौरान त्वरित सहायता और चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के महत्व की भी सलाह दी।

 

कार्य के दौरान अच्छी सुरक्षा प्रथाओं का प्रदर्शन करने वाले सात श्रमिकों को श्री अनिल कुमार, कार्यकारी निदेशक (लारा) से सुरक्षा पुरस्कार मिले। सर्वोत्तम सुरक्षा व्यवस्था को अपनाने के लिए सर्वश्रेष्ठ एजेंसी के लिए रोलिंग ट्रॉफी पहाड़पुर कूलिंग टॉवर को प्रदान की गई। कार्यक्रम का समापन श्री अनिल कुमार, कार्यकारी निदेशक (लारा) द्वारा सभी को सुरक्षा शपथ दिलाने के साथ हुआ। कार्यक्रम के दौरान श्रमिकों के बीच सुरक्षा के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए एनटीपीसी कथासागर की हाल की घटनाओं का ऑडियो श्रमिकों को सुनाया गया। इस अवसर पर एनटीपीसी लारा एवं भारत हैवि इलैक्ट्रिकल लिमिटेड के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS