Explore

Search

July 2, 2025 7:37 am

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

न्यूज़ हब इनसाइट केयर फाउंडेशन के बैनर तले हुए सफल सम्मान समारोह के साक्षी बने मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, अतिविशष्ट अतिथि विधायक सुशांत शुक्ला, विशिष्ट अतिथि भाजपा नेत्री किरण सिंह, वरिष्ठ पत्रकार रवि शुक्ला,दैनिक श्रम बिंदु के प्रधान संपादक शिव श्रीवास्तव, तपन गोस्वामी, अधिवक्ता प्रकाश सिंह एवं प्रियंका शुक्ला

अतिथियों के साथ शामिल सम्मान पाने वालों ने कार्यक्रम को बताया ऐतिहासिक

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_4c6b1664
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6350de1c
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6dc79aad
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_fe49f8b4

बिलासपुर: कल 19 अक्टूबर दिन शनिवार को लखीराम सभागार में छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी अवार्ड सेरेमनी( छ.ग. पत्रकारिता रत्न अवार्ड/ छ.ग. पत्रकारिता रत्न अवार्ड 2024) का आयोजन न्यूज़ हब इनसाइट केयर फाउंडेशन के बैनर तले किया गया था. सम्मान समारोह ने सभी उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस समारोह में आए अतिथियों ने अपने विचार साझा करते हुए कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताया।

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.15_d51e7ba3
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_1c66f21d
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_eaaeacde

समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने अपने संबोधन में समारोह की महत्वता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “यह कार्यक्रम न केवल पुरस्कार विजेताओं के लिए एक मान्यता है, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है।”

सम्मान समारोह में उपस्थित अति विशिष्ट एवं विशिष्ट अतिथियों ने कार्यक्रम के दौरान अपने विचार साझा किए।

अतिविशिष्ट अतिथि सुशांत शुक्ला( विधायक,बेलतरा) ने कहा, “यह समारोह एक अद्वितीय उदाहरण है कि कैसे हम समाज में उत्कृष्टता को पहचान सकते हैं। यह आयोजन न केवल पुरस्कार विजेताओं के लिए, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।”

विशिष्ट अतिथि किरण सिंह ( प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, भाजपा महिला मोर्चा, ) ने अपने संबोधन में कहा, “आज का कार्यक्रम हमें यह याद दिलाता है कि मेहनत और समर्पण का फल हमेशा मीठा होता है। हम सभी को अपने समाज में बदलाव लाने के लिए एकजुट होकर काम करना चाहिए।”

विशिष्ट अतिथि शिव श्रीवास्तव (प्रधान संपादक, दैनिक श्रम बिंदु) ने समारोह की सराहना करते हुए कहा, “इस तरह के आयोजनों से हमें अपने सामूहिक प्रयासों का महत्व समझ में आता है। मैं न्यूज़ हब इनसाइट केयर फाउंडेशन के फाउंडर एवं डायरेक्टर पंकज खण्डेलवाल एवं मयूरी खण्डेलवाल को धन्यवाद देना चाहता हूँ, जिन्होंने इसे संभव बनाया।”

विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार रवि शुक्ला एवं तपन गोस्वामी ने कहा, “यह समारोह न केवल उत्कृष्टता को मान्यता देता है, बल्कि समाज में प्रेरणा का संचार भी करता है। हमें ऐसे आयोजनों की निरंतरता बनाए रखनी चाहिए।”

छत्तीसगढ़ के चर्चित लायर एवं समाज सेवी प्रकाश सिंह ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “आज की शाम ने हमें यह सिखाया कि मेहनत का फल हमेशा मीठा होता है। मुझे गर्व है कि मैं ऐसे कार्यक्रम में शामिल हुआ हूँ जहां ऐसे व्यक्तियों को सम्मानित किया जा रहा है जिन्होंने अपने कार्यों से समाज में बदलाव लाया है।”

इसके अतिरिक्त, सच के लिए लड़ने वाली युवा अधिवक्ता प्रियंका शुक्ला ने समारोह की व्यवस्था की सराहना की और कहा, “इस प्रकार के आयोजन समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में मदद करते हैं। मैं न्यूज़ हब इनसाइट केयर फाउंडेशन के फाउंडर एवं डायरेक्टर पंकज खण्डेलवाल एवं मयूरी खण्डेलवाल को उनके उत्कृष्ट प्रयासों के लिए बधाई देती हूँ।”

वहीं, अंतरराष्ट्रीय ख्यति प्राप्त तबला वादक एवं नृत्य गुरु मोरध्वज वैष्णव (ताल मणि) के छात्रों( कथक नृत्यांगना प्रीति चन्द्रा, आद्या कोशिक के साथ तबला वादक फनीन्द्र दुबे, पार्थ यादव, श्रेयांश देवांगन) ने शानदार प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को सफल बनाया.

वहीं, मास्टर तनिष्क वर्मा के गायन, एम. अवन्तिका की सेक्सो फोन और एलीशा मुदलियार की वायलिन की शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों की जमकर तालियाँ बटोरी.

इन वक्तव्यों ने समारोह की गरिमा को और बढ़ा दिया और उपस्थित लोगों को प्रेरित किया। सभी अतिथियों ने एक स्वर में इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक और प्रेरणादायक बताया।

अतिथियों की प्रशंसा ने कार्यक्रम को एक यादगार अनुभव बना दिया।

शगुफ्ता परवीन ने व्यवस्थित ढंग से मंच संचालन कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS