एनटीपीसी लारा द्वारा छात्र एवं छात्राओं को भ्रष्टाचार की कुप्रभाव के प्रति जागरूक करने की उद्देश्य से सभी सहयोगी ग्रामों के विद्यालयों में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस पहल के तहत छपोरा, बोडाझरिया, रियापाली, घुटकुपाली, लोहाखान, झिलगिटार, लारा और कांडागढ़ गाँव के स्कूली बच्चों के बीच ड्राइंग और पेंटिंग, कविता और वाद-विवाद प्रतियोगिताएँ आयोजित किया गया। इन कार्यक्रमों में 388 छात्रों ने भाग लिया है। सफल उम्मीदवारों को सतर्कता जागरूकता सप्ताह के समापन समारोह में उचित रूप से पुरस्कृत किया जाएगा।
इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह 28 अक्तूबर से 3 नवम्बर 2024 तक मनाया जाएगा। इस वर्ष की थीम “सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि” है। सप्ताह से पहले निवारक सतर्कता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 16 अगस्त से 15 नवंबर 2024 तक निवारक सतर्कता जागरूकता तिमाही मनाया जा रहा है। इस के तहत, एनटीपीसी लारा स्टेशन द्वारा विभिन्न जागरूकता सृजन गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।