बिलासपुर, 02 अक्टूबर 2024/उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कलेक्टोरेट परिसर में खूबसूरत गार्डन का लोकार्पण किया। बाहर से जिला कार्यालय आने वाले लोगों के विश्राम की व्यवस्था है। महात्मा गांधी के नेतृत्व में आयोजित दाण्डी यात्रा की आदमकद प्रतिमाओं का भी अनावरण किया। सुन्दर फव्वारों से सुसज्जित यह गार्डन मनोहारी दृश्य प्रस्तुत करता है। श्री साव ने कलेक्टोरेट के सामने पुराने टाऊन हाल के जीर्णोद्धार कार्य का भी लोकार्पण किया। स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत इसका जीर्णोद्धार किया गया है। भवन के एक हिस्सें में जिला पुरातत्व भवन बनाया गया है। पुरातत्व भवन में जिले की सैकड़ों पुरातात्विक मूर्तियां एवं ऐतिहासिक सामग्रियां सुरक्षित रखी गयी है। श्री साव ने भवन में रखी मूर्तियों का उत्सुकता के साथ अवलोकन किया। इस अवसर पर विधायक श्री धरम लाल कौशिक, श्री धर्मजीत सिंह, श्री सुशांत शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चौहान, कलेक्टर श्री अवनीश शरण, नगर निगम आयुक्त श्री अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ श्री आरपी चौहान सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
लेटेस्ट न्यूज़
अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन सदस्य बीस किलो गांजा समेत गिरफ्तार आरपीएफ दस्ते की कार्यवाही
November 18, 2024
11:05 am
47 किलो गांजा समेत दो गिरफ्तार क़ीमत लगभग नौ लाख आरपीएफ के गुप्त दस्ते की कार्यवाही
November 17, 2024
1:17 pm
इमोशनल ब्लैकमेल कर रु 75000/- हड़पने की साजिश फेल*
November 14, 2024
9:25 pm
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर