Explore

Search

July 1, 2025 9:05 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

पंचायत मंत्री पर  गलत जानकारी देने का आरोप ,बिलासपुर में मनरेगा मजदूरो को नहीं दिया 12 करोड़ का भूगतान,करेंगे उग्र आंदोलन-जिला पंचायत सभापति गौरहा

 


बिलासपुर…सरकारी आंकड़ों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के 33 जिलों में मनरेगा मजदूरों को 385 करोड़ 25 लाख 40 हजार 100 रुपयों का भुगतान किया जाना बाकी है। जानकारी देते चले की मजदूरों को दिया जाने वाला करोड़ो का लंबा चौड़ा भुगतान पिछले 5 महीनो से लंबित है। मजदूर अधिकारियों के चक्कर काटने को मजबूर है। मामले को लेकर जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने आंदोलन का ऐलान किया है।

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_4c6b1664
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6350de1c
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6dc79aad
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_fe49f8b4

उल्लेकनीय है मनरेगा मजदूरों का भुगतान का मामला अब धीरे धीरे तूल पकड़ता जा रहा है। बिलासपुर मनरेगा मजदूरों का मामला बीते दिनों जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने सामान्य सभा की बैठक में उठाया था। जवाब में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने मजदूरों के भुगतान रोके जाने की बात से ना केवल इंकार किया। बल्कि एक दिन पहले बिलासपुर प्रवास के दौरान पंचायत मंत्री ने भी मजदूरों के भुगतान नही होने की बात से इनकार किया है। मामले को लेकर अब जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने मजदूरों के साथ आंदोलन का ऐलान कर दिया है।

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.15_d51e7ba3
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_1c66f21d
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_eaaeacde

अंकित ने बताया कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी का वर्ताव मजदूरों के प्रति काफी सौतेला है। मंत्री महोदय को भी गलत जानकारी दी गयी है। सच्चाई तो यह है कि बिलासपुर में ही मजदूरों का 12 करोड़ 65 लाख 7945 रुपयों का भुगतान किया जाना बाकी है। पिछले 5 महीने से बिलासपुर जिला के मनरेगा मजदूर पंचायत का चक्कर काट रहे है। लेकिन अब तक किसी का भुगतान नही किया गया है। जबकि गरीब मजदूर कंगाली में त्योहार मनाने को मजबूर है। अधिकारीयों के अड़ियल रवैया के चलते निश्चित रूप से पिछले 5 महीनो में पलायन को बढ़ावा मिला है।

 मजदूरों को समय पर भुगतान नही किया गया तो मजदूरों के खिलाफ पंचायत मंत्री विजय शर्मा ने बिलापापुर प्रवास के दौरान दिए गए गलत बयान को लेकर उग्र आंदोलन करुगा। आंदोलन में मनरेगा मजदूर भी शामिल होंगे। जानकारी नही होने के कारण मंत्री के बयान से मजदूरों को भी झटका लगा है । मजदूरो को महसूस हो रहा है कि खून पसीने की कमाई डूब रही है। लेकिन ऐसा हरगिज होने नही दिया जाएगा।

इन  6 जिलों का रुका सर्वाधिक भुगतान


सूत्रों के मुताबिक प्रदेश में कुल मनरेगा मजदूरों को 385 करोड़ 25 लाख 40 हजार 100 रुपयों  का भुगतान किया जाना है। इसमें सर्वाधिक सूरजपुर जिला मनरेगा मजदूरों को 19 करोड़ 21 लाख 54 हजार 4790, बालोद जिला को 18 करोड़ 76 लाख 3 हजार 795 रुपये,कवर्धा जिला में 19 करोड़ 57 लाख 13 हजार 396 रुपया, सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला को 15 करोड़ 68 लाख 52 हजार 979 रुपये और राजनांदगांव जिला मनरेगा मजदूरो को 15 करोड़ 16 लाख 89 हजार 387 रुपयों का भुगतान किया जाना है। यह राशि 5 महीनों की है। जबकी रायपुर में 14 करोड़ 63 हजार 65 हजार 606 रुपये मजदूरो को दिया जाना है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS