Explore

Search

October 14, 2025 2:31 pm

यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड के जैव विविधता संरक्षण कार्यक्रम में अमन के उत्कृष्ट योगदान को मिली पहचान

नेचर पॉजिटिव यूनिवर्सिटीज के स्टूडेंट एंबेसडर प्रोग्राम को पूर्ण करने पर अमन को मिला प्रमाण पत्र

बागपत दिनांक 01 सितंबर 2024 — यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड व संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) द्वारा विश्वभर के विश्वविद्यालयों को जैव विविधता संरक्षण हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से नेचर पॉजिटिव यूनिवर्सिटीज एलायंस प्रोजेक्ट शुरू किया गया जिसमें विगत वर्ष अक्टूबर माह में ट्यौढी गांव निवासी युवा अमन कुमार का चयन हुआ जो इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) से समाज कार्य की शिक्षा ग्रहण कर रहे है। नेचर पॉजिटिव यूनिवर्सिटीज स्टूडेंट एंबेसडर के रूप में अमन कुमार ने इग्नू द्वारा संचालित मिशन लाइफ संबंधी गतिविधियों में पूर्ण सहभागिता सुनिश्चित की जिसमें क्षेत्रीय केंद्र भोपाल द्वारा आयोजित वेबिनार में अपने विचार भी साझा किए। इस दौरान अमन द्वारा उड़ान यूथ क्लब के माध्यम से भी नदियों को पत्र लेखन अभियान और डियर मदर नेचर पोस्टकार्ड लेखन अभियान आयोजित कर पर्यावरण संरक्षण हेतु जन जागरूकता के प्रयास किए गए।

अमन द्वारा दो माह पूर्व जुलाई में अपने कार्यों की वर्कबुक रिपोर्ट को नेचर पॉजिटिव यूनिवर्सिटीज एलायंस की टीम के साथ साझा किया गया जिसके विश्लेषण एवं प्रमाणीकरण के उपरांत यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड व अन्य सहयोगी संस्थानों द्वारा अमन कुमार को स्टूडेंट एंबेसडर प्रोग्राम का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। प्रोजेक्ट के अधिकारियों ने अमन कुमार के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और उन्हें उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS