Explore

Search

September 15, 2024 6:34 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

पूर्व विधायक शैलेष पांडेय ने कहा :आदरणीय मुख्यमंत्री जी मंदिर की दानपेटी से लेकर सराफा व्यापारी तक चोरों और डकैतों का आतंक है,जनता त्राहिमाम कर रही है ! *व्यापारियों में जानमाल की सुरक्षा को लेकर दहशत का माहौल है,व्यापार करें की जानमाल बचायें

पूर्व विधायक शैलेष पांडेय ने पूछा:मुख्यमंत्री जी जुआ और सट्टा से  प्रतिदिन  कितना “विष्णुभोग” लग रहा है ? सरकार अपराध नियंत्रण का ढोंग कर रही है ,रोज़ रोज़ की चाकू बाजी,हत्या और दुष्कर्म की वारदातों से बिलासपुर अशांत हो गया है 

नशे की हालत में पुलिस के साथ हुज़्ज़तबाज़ी करने वाले 10 आरोपी गिरफ्तार मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का डीजे भी हुआ जप्त

देर रात तक नशे की हालत में डीजे बजा कर न्यूसेंस क्रिएट कर रहे थे आरोपी गण, पुलिस द्वारा मना करने पर की पुलिस के साथ झूमा झटकी

09 आरोपियों को एवम् एक अपचारी बालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक रिमाण्ड पर

आरोपियों द्वारा प्रयुक्त डीजे भी हुआ जब्त

शेष संलिप्त आरोपियों की भी शीघ्र ही होगी गिरफ्तारी

गिरफ्तार आरोपी :-

  1. आदित्य सोनी पिता स्व.अजय सोनी उम्र 23 वर्ष,
  2. कैलाश शर्मा पिता रामू शर्मा उम्र 23 वर्ष,
  3. शुभम सिंह राजपूत पिता स्व. छत्रपाल सिंह उम्र 28 वर्ष,
  4. अमित नेताम पिता हीरा सिंह नेताम उम्र 23 वर्ष,
  5. पुन्नी यादव ऊर्फ राघव पिता मुन्ना यादव उम्र 27 वर्ष
  6. ईशू धीवर पिता संतोष धीवर उम्र 24 वर्ष,
  7. प्रकाश श्रीवास पिता गोवर्धन श्रीवास उम्र 18 वर्ष,
  8. नमन बिसेन पिता मुन्ना बिसेन उम्र 23 वर्ष,
  9. ओम कहरा पिता संजीत कहरा उम्र 24 वर्ष, 10. एक अपचारी बालक सभी निवासी गॉधीनगर रतनपुर थाना रतनपुर जिला बिलासपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात आरक्षक घनश्याम राठौर, कृष्णा बिंझवार थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग करने शासकीय वाहन से रवाना हुये थे। इसी दौरान शिकायत मिली कि गाधीनगर समिति वाले देर रात तक डीजे को तेज आवाज में बजाकर डॉस कर रहे हैं, मोहल्ले वालों को परेशानी हो रही है, तब रात्रि करीबन 11:00 बजे थाना रतनपुर पुलिस पेट्रोलिंग जाकर डीजे बंद करने हेतु समझाईस दिया गया, किंतु समिति के अध्यक्ष अमित नेताम व उनके साथीगणों द्वारा पैट्रोलिंग स्टाफ के साथ गाली गलौज एवं झूमा झटकी करने लगे तथा पत्थर से शासकीय पेट्रोलिंग वाहन को तोडफोड करने लगे जिससे दोनों आरक्षको को चोट लगी एवं शासकीय वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ। थाने से अतिरिक्त बल पहुंच कर तत्काल स्थिति को नियंत्रित किया गया, आरोपी गण वहां से भाग गए।
    एसपी रजनेश सिह के निर्देश पर रतनपुर थाने में भारतीय न्याय संहिता की समुचित धाराओं एवं लोक संपत्ति के नुकसानी का निवारण अधिनियम के तहत FIR दर्ज किया गया तथा आरोपियों की पता तलाश की गई। सीसीटीवी फुटेज एवं घटनास्थल के कुछ वीडियो के माध्यम से सभी आरोपियों आयोजन कर्ताओं को आईडेंटिफाई किया गया एवं तत्काल टीम भेज कर 10 आरोपियों की अरेस्टिंग की गई जिसमें एक अपचारी बालक भी शामिल है तथा घटना के दौरान प्रयुक्त डीजे को भी कोलाहल अधिनियम के साथ जप्त किया गया। उक्त आरोपियों/अपचारी बालक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। घटना में शामिल अन्य आरोपीयो की तलाश पुलिस द्वारा की जा रहीं है जिनकी गिरफ़्तारी भी जल्द की जायेगी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा के मार्गदर्शन में उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधि.(पुलिस) श्रीमति नुपुर उपाध्याय, थाना प्रभारी रजनीश सिंह, उनि. कमलेश कुमार बंजारे, सउनि पवन सिंह, आर. सुनील कोरी का विशेष योगदान रहा।

CBN 36
Author: CBN 36

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad