Explore

Search

October 9, 2024 12:01 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

बहतराई मे सरकारी जमीन को राजस्व रिकार्ड मे निजी करवा और खसरा नंबर बदलवाकर अवैध मकानों का सरोज विहार बनाने का बड़ा खेला,राजस्व अधिकारियो के लिए बड़ी चुनौती,सरकारी जमीन बचाने और कब्ज़ा हटाने की,सीमांकन रिपोर्ट मे भी सरकारी जमीन पर कब्जा का उल्लेख

अंतर्राज्यीय बसोर गिरोह के सात सदस्य गिरफ़्तार बावन लाख का मशरूका बरामद टैटू ने पहुँचाया गिरोह तक

बिलासपुर पुलिस ने अन्तर्राज्यीय ’’बसोर गिरोह’’ के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर सोने चाँदी के ज़ेवर सहित चार लाख नगद घटना में प्रयुक्त होंडा सिटी कार मोटरसायकल मोबाइल समेत बावन लाख का मशरूका बरामद करने में सफलता हासिल की है बरामद सामानो में लगभग 33 कि.ग्रा. चांदी के जेवर व गलाये गये चांदी की सिल्ली, 125 ग्राम सोने के जेवर, 04 लाख रू नगदी रकम, चोरी के लिये उपयोग में लाये 01 होण्डा सीटी कार, 01 पल्सर मोटर सायकल, 06 नग मोबाईल फोन शामिल है ।

पुलिस महानिरीक्षक श्री शुक्ला ने बताया कि सुराग नहीं होने के कारण इस गिरोह को पकड़ना बहुत मुश्किल था लेकिन पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने इसे चैलेंज के रूप में लिया और लगातार दिशा निर्देश देते रहे ।

गिरोह छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलो (रायपुर, जांजगीरचाम्पा, बालोद, बलौदा बाजार, अम्बिकापुर) सहित बिलासपुर जिले के सीपत व चकरभाठा सहित अन्य राज्यो में सराफ़ा व्यापारियों को निशाना बनाते रहे लेकिन बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के कुशल मार्गदर्शन में घटना बाद कडी से कडी जोडते पुलिस पुलिस अन्तर्राज्यीय ’’बसोर गिरोह’’ तक तक पहुँच गई । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुज कुमार ए.सी.सी.यू./ग्रामीण उदयन बेहार डी.एस.पी. मुख्या. सीएसपी निमितेश चकरभाठा सात दिनों तक सिंगरौली, बैढन, सरई, बरगवा, लामादीह, बांधा, उज्जैनी, देवरी, (.प्र.) मिर्जापुर, बनारस, जौनपुर (.प्र.) में कैम्प कर’’ सी.सी.टी.वी. फुटेज, टेक्निकल इन्पुट व स्थानीय सूचना के आधार पर ’’हमलावर अपराधियो’’ को पकडने में सफलता प्राप्त की।

घटना के बाद से घटना स्थल व आस पास के क्षेत्र पर ए.सी.सी.यू. बिलासपुर व थाने की टीम द्वारा लगातार कैम्प कर सूचना संकलन में लगे रहे व शहर एवं दीगर जिले के लगभग 500 से ज्यादा सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगालने के बाद की गई संदिग्धो की पहचान।
टेक्निकल इन्पुट के आधार पर संदिग्धो की पहचान बाद उनके शरीर के ’ टैटु/गोदना’’ निशान से पुलिस पहुँची अन्तर्राज्यीय गिरोह’’ तक।

बिलासपुर सायबर सेल टीम’’ द्वारा राज्य के विभिन्न थाना क्षेत्रो में पुर्व में हुए चोरी के मामलो के संबंध पर तरीका-वारदात में समानता पाये जाने से उल्लेखित आरोपीयो के बारे में सुक्ष्म एवं पुख्ता जानकारी हासिल कर व विभिन्न जिलो में घटना के सी.सी.टी.वी. फुटेज एवं टेकनिकल इन्पुट व स्थानीय सूचना से चिन्हांकित किया गया ’’अंतर्राज्जीय गिरोह’’
पुछताछ के दौरान आरोपियो से तपकरा जिला जशपुर में फिर से ज्वेलरी शाप में चोरी करने की योजना का भी खुलासा किया ।
प्रदेश के ज्वेलरी दुकानों में हो रही लगातार चोरी की घटनाओ को लेकर ’’प्रदेश सराफा एसोसियेशन’’ के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारीगणो द्वारा बिलासपुर पुलिस से मामले को जल्द से जल्द सुलझाने के लिये अपेक्षा रखकर सतत् संपर्क में थे।


गिरफ्तार आरोपियो के विरूद्ध मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ में पुर्व से कई आपराधिक मामले दर्ज है।
गिरफ़्तार किए गए आरोपियों मे लालमन उर्फ बडका पिता स्व. सिद्धु बसोर उम्र 54 साल निवासी बरहवाटोला थाना बरगवा जिला सिंगरौली (म.प्र.) (पुर्व में 11 अपराध दर्ज) रामधीन बसोर पिता स्व. हंसलाल बसोर उम्र 56 साल निवासी बाघाडीह हथकौडापारा पीपरडाढ थाना बरगवा जिला सिगरौली (म.प्र.) (पुर्व में 17 अपराध दर्ज) सियाराम बसोर पिता स्व. दादन बसोर उम्र 51 साल निवासी लामीदह सरई थाना सरई जिला सिंगरौली (म.प्र.) (पुर्व में 15 अपराध दर्ज) लालजी उर्फ किनका बसोर पिता बसंतलाल बसोर उम्र 35 साल निवासी लामीदह सरई थाना सरई जिला सिंगरौली (म.प्र.) (पुर्व में 08 अपराध दर्ज) राजेन्द्र गुप्ता उर्फ गुड्डा बनिया पिता मोचन गुप्ता उम्र 37 साल निवासी गजरा बहरा थाना सरई जिला सिंगरौली (म.प्र.) (खरीददार)।मनीश सोनी उर्फ सुशांत उर्फ सोनू पिता नान्हे सोनी उम्र 30 वर्ष निवासी मेन रोड गनयारी वैढन थाना कोतवाली जिला सिंगरौली (म.प्र.) (खरीददार)। अमित सिंह पिता स्व. शिवराज सिंह उम्र 33 साल निवासी गनयारी थाना कोतवाली वैढन जिला सिंगरौली (म.प्र.) (खरीददार का सहयोगी शामिल है


गौरतालब हो 15-16 जुलाई 24 की दरम्यानी रात्रि 04-05 अज्ञात आरोपी स्थानीय दामोदर ज्वेलर्स के शटर का ताला पत्थर से तोडकर एव शटर को उखाड़कर 24,50,000 रू की चोरी कर लेने की रिपोर्ट पर उपरोक्त प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया।

 

सायबर सेल बिलासपुर की टेक्निकल इनपुट से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के नेतृत्व और मार्गदर्शन में श्री अनूज कूमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ए.सी.सी.यू./ग्रामीण, श्री उदयन बेहार डी.एस.पी. हेडक्वार्टर, श्री निमितेश सिंह नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा के साथ थाना सीपत निरीक्षक निलेश पाण्डेय उप निरीक्षक अजहर ए.सी.सी.यू. की विशेष टीम गठित कर आरोपीयो की गिरफ्तारी व मशरूका बरामदगी हेतु टीम सिंगरौली मध्य प्रदेश रवाना किया गया। टीम द्वारा लगातार ’’07 दिन तक सिंगरौली, बैढन, सरई, बरगवा, लामादीह, बांधा, उज्जैनी, देवरी, (.प्र.) मिर्जापुर, बनारस, जौनपुर (.प्र.) में कैम्प कर’’ टेक्निकल इन्पुट व लोकल इन्पुट के आधार पर आरोपीयो के ठिकानो की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर चिन्हित अपराधियो लालमन उर्फ बडका, रामधीन बसोर, सियाराम बसोर, लालजी उर्फ किनका बसोर को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर आरोपीगण द्वारा घटना कारित करने से पहले बिलासपुर रेल्वे स्टेशन में आकर रूकना एवं उनके गिरोह के साथियो द्वारा घटना स्थल के आस पास की रेकी कर घटना को अंजाम देना बताया गया। घटना बाद चोरो द्वारा अपने पुर्व परिचित मनीश सोनी उर्फ सोनू एवं अमित सिंह को बुलाया गया जो अपने चार पहिया वाहन से बिलासपुर आये जिसके साथ सभी वाहन में बैठकर वापस सिगरौली चले गये एवं चोरी से प्राप्त कुछ सोने चांदी के जेवरात को पहले आपस में बांट लिया उसके बाद शेष बचे हुये जेवरातो को मनीष सोनी और राजेन्द्र गुप्ता उर्फ गुड्डा बनिया को बेच कर रकम को आपस में बांट लिया। आरोपियो से मिली उक्त जानकारी के आधार पर मनीश सोनी से पुछताछ करने पर अमित सिंह के साथ वाहन मंे आना और चोरी किये हुये आभुषणो को खरीदना स्वीकार कर उक्त आभुषणो को गलाकर चांदी की सिल्ली में परिवर्तित करना बताने पर से उक्त चांदी की सिल्लीयो तथा वाहन को जप्त किया गया चोरी की गई संपत्ति में से राजेन्द्र गुप्ता उर्फ गुड्डा बनिया को बेचे गये आभुषणो को उसके कब्जे से जप्त कर सभी आरोपियो को विधिवत गिरफ्तार कर अग्रिम पुछताछ हेतु पुलिस रिमाण्ड लिया गया है। आरोपियो से पुछताछ कर प्रदेश में हुई कई चोरी की घटनाओ को अंजाम देना स्वीकार किया गया है, जिसके बारे में विस्तृत पुछताछ एवं गिरोह के अन्य सदस्यो के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है।

पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेन्ज बिलासपुर एवं पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा इस प्रकार घटित गंभीर अपराध में शामिल अपराधियों की पहचान कर सनसनीखेज खुलासे में शामिल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण/ए.सी.सी.यू.) श्री अनुज कुमार, श्री उदयन बेहार डी.एस.पी. हेडक्वार्टर, श्री निमितेश सिंह नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा प्रभारी ए.सी.सी.यू. निरी. राजेश मिश्रा, थाना प्रभारी सीपत निरीक्षक निलेश पाण्डेय निरीक्षक उप निरी. अजहररूद्दीन, प्रभाकर तिवारी (ए.सी.सी.यू.), सउनि दिलीप प्रभाकर प्र.आर. देवमुन सिंह पुहुप, आतिश पारिक आरक्षक विकास राम, तरूण, मुकेश वर्मा, नवीन एक्का, बोधुराम, निखिल, तदबीर, विरेन्द्र, सत्य पाटले, अविनाश, राहुल, सतीश, प्रशांत, राघवेन्द्र, शकुन्तला साहू व ए.सी.सी.यू. (सायबर सेल) की भूरी-भूरी प्रशांसा करते हुये उन्हे नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है। जिनके लगातार एवं अथक प्रयासो तथा अत्यंत लगन, निष्ठा एवं कर्तव्यपरायणता के कारण यह महत्वपुर्ण सफलता प्राप्त हुई है।

  1. चैकी राहौद थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चाम्पा अपराध क्रमंाक 264/24 धारा 457, 380
    भा.द.वि. घटना दिनाॅक 30.06.24 के दरम्यानी रात।
  2. आदित्य ज्वेलर्स कोटमीसोनार थाना अकलतरा जिला जांजगीर चाम्पा अपराध क्रमंाक 312/24 धारा 331(4), 305 बी.एन.एस. घटना दिनाक 02.07.24 के दरम्यानी रात।
  3. दामोदर ज्वेलर्स सीपत थाना सीपत जिला बिलासपुर अपराध क्रमंाक 336/24 धारा 331(4), 305 बी.एन.एस. घटना दिनाक 15-16.07.24 के दरम्यानी रात।
  4. थाना धरसींवा जिला रायपुर अपराध क्रमंाक 345/24 धारा 457, 380, 120बी भा.द.वि. घटना दिनाक 06-07.06.24 के दरम्यानी रात।
  5. थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर अपराध क्रमांक 272/24 धारा 457, 380 भा.द.वि. घटना 12-13.06.24 के दरम्यानी रात।
  6. जिला सीतापुर अपराध क्रमंाक 239/24 धारा 331(4), 305(1) बी.एन.एस. घटना 30-31.07.24 के प्रदेश में हुई चोरी की अन्य घटनाओ के संबंध में आरोपियो से विस्तृत पुछताछ की जा रही है व गिरोह के अन्य सदस्यो के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है।
CBN 36
Author: CBN 36

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad