बिलासपुर. सौजन्य मुलाकात के दौरान हमर राज पार्टी के बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी सुदीप श्रीवास्तव ने महाप्रबंधक का बिलासपुर जोन में स्वागत किया और कहा कि आप इस सबसे अधिक आय देने वाले रेलवे जोन की पहली महिला महाप्रबंधक है.
मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने बिलासपुर और छत्तीसगढ़ में रेलवे सुविधाओं के लिए एक ज्ञापन भी सोपे इसमें विभिन्न मांगों पर विस्तार से चर्चा कर महाप्रबंधक मीनू इटियारा ने भरोसा दिलाया कि वे अधिक से अधिक जनता के फैसले लेने का प्रयास करेगी
मुलाकात में प्रतिनिधिमंडल ले बिलासपुर से पेंड्रा के बीच आदिवासी क्षेत्र में ट्रेनों के स्टॉपेज समाप्त हो जाने के कारण लोगों के रोजगार पर शिक्षा पर विपरीत प्रभाव पढ़ने का वर्णन किया और महाप्रबंधक से निवेदन किया कि या तो सभी स्टॉपेज पहले की तरह बहाल किए जाएं या बिलासपुर पेंड्रा के बीच नई मेमू ट्रेन और अतिरिक्त रूप से चलाई जाए जो सभी स्टेशनों पर रुके
इस संवेदनशील विषय पर महाप्रबंधक ने सहानुभूति पूर्वक विचार करने का भरोसा दिलाया
मुलाकात में बिलासपुर के स्टेशन की ऐतिहासिक इमारत जो 1890 में निर्मित हुई थी और जहां गुरुदेव रविंदनाथ टैगोर भी आ चुके हैं को नए विकास कार्यों के बीच संरक्षित करने की मांग की गई जिस पर महाप्रबंधक ने सहमति जताते हुए कहा कि रेलवे की भी योजना इस ऐतिहासिक इमारत को धरोहर के रूप में संरक्षित करने की है
प्रतिनिधि मंडल गोंदिया से जबलपुर छोटी लाइन के बड़ी लाइन में बदल जाने के बाद भी बिलासपुर से गोंदिया वालाघाट होते हुए जबलपुर मार्ग पर कोई ट्रेन ना होने का जिक्र करते हुए इस मार्ग पर नई ट्रेन देने की मांग की साथ ही बिलासपुर से गोंदिया बालाघाट सिवनी छिंदवाड़ा होकर भोपाल तक नई ट्रेन की संभावनाओं पर भी विचार करने का आग्रह किया
अंबिकापुर से छत्तीसगढ़ की राजधानी और न्याय धानी के बीच केवल एक ट्रेन रात को होने का जिक्र करते हुए प्रतिनिधिमंडल ने दिन के समय एक अंबिकापुर रायपुर इंटरसिटी ट्रेन की मांग की जो सुबह अंबिकापुर से चलकर रात को वापस अंबिकापुर पहुंच जाए
बिलासपुर से संबलपुर वाया रायपुर टिटलागढ़ इंटरसिटी , वंदे भारत स्लीपर आने के बाद दुर्ग रायपुर से बिलासपुर होकर दिल्ली की नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन वाया प्रयागराज और दिल्ली से अंबिकापुर के बीच चल रही कोईलांचल ट्रेन को एक दिन दिल्ली से अनूपपुर बिलासपुर होकर कोरबा चलाने की मांग भी प्रतिनिधिमंडल के द्वारा की गई
बिलासपुर से पुणे बिलासपुर से हापा बिलासपुर से चेन्नई के बीच चल रही साप्ताहिक ट्रेनों के दिनों को बढ़ाने की बात भी प्रतिनिधिमंडल ने कही
अंत में बिलासपुर के उसलापुर स्टेशन के दूसरे तरफ चार नंबर प्लेटफार्म और बुकिंग ऑफिस आदि खोलने की मांग प्रतिनिधिमंडल के द्वारा की गई महाप्रबंधक ने इसके बारे में जवाब दिया कि यह सारे कार्य उसलापुर स्टेशन के विकास कार्य फेस टू में शामिल किए गए हैं और अभी वर्तमान में फेस वन विकास कार्य चल रहा है प्रतिनिधिमंडल ने विशेष ध्यान देते हुए इस फेस वन और टू के बीच के समय को काम करने का आग्रह महा प्रबंधक से किया जिस पर उन्होंने सहमति बताई।
अमर राज पार्टी के प्रतिनिधि मंडल में सुदीप श्रीवास्तव राघवेंद्र सिंह मनोज श्रीवास शैलेश शर्मा केशव गोरख रघुराज सिंह दीपक कश्यप और बबला साहू शामिल थे