
रायपुर। भारत रक्षा मंच छत्तीसगढ़ प्रांत अध्यक्ष अशोक गुप्ता तथा क्षेत्र संगठन प्रमुख हरेंद्र सिंह की सहमति से रायपुर निवासी, राष्ट्र के लिए समर्पित युवा समाजसेवी अनुज सिंघानिया को छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ का प्रांतीय संगठन मंत्री बनाया गया है।उक्त जानकारी मध्य क्षेत्र के सह संगठन प्रमुख डॉ. एच. पी. तिवारी ने दी।
इस नए दायित्व के बारे में अनुज सिंघानिया ने बताया कि रायपुर का सिंघानिया परिवार पिछले 50 वर्षों से भी ज्यादा समय से सार्वजनिक जीवन और समाज सेवा में सक्रिय भागीदारी निभाता आया है। इनके परिवार के कई सदस्य अविभाजित मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में जनप्रतिनिधि भी रहे हैं। अपने परिवार के सदस्यों से प्रेरणा लेते हुए वे समाजसेवा के कार्यों को लगातार जारी रखते हुए संगठन में अपनी जिम्मेदारियों का पूरे निष्ठा के साथ निर्वाहन करेंगे। उन्होंने भारत रक्षा मंच के राष्ट्रीय और छत्तीसगढ़ के सभी पदाधिकारियों का इस नियुक्ति और उन पर व्यक्त किये गए विश्वास के लिए हार्दिक आभार और धन्यवाद दिया है।
रवि शुक्ला
प्रधान संपादक

×




