Explore

Search

October 30, 2024 4:46 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

बगैर धरना आंदोलन /हड़ताल के आँगन बाड़ी सहायिकायें अपनी मांगो को उचित माध्यम से शासन तक पहुँचायेंगी

बिलासपुर। रविवार को छत्तीसगढ आंगनबाड़ी सहायिका संघ की बैठक छत्तीसगढ भवन स्थित उद्यान में आयोजित किया गया। जिसमे निर्णय लिया गया कि वे बिना कोई धरना आंदोलन या हड़ताल किये अपनी मांगो को उचित माध्यम से शासन तक पहुचायेंगे. इसके लिए शीघ्र ही संघ का संभाग स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जायेगा.बैठक में  निम्न मांगो पर सहमति जताई गई –

1 कार्यकर्ताओं को प्राप्त मानदेय का 80 % सहायिकाओं का मानदेय दिया जावे।
2 कार्यकर्ता के 50% रिक्त पदों पर सहायिकाओं को शैक्षणिक और अनुभव के आधार पर विभागीय पदोन्नति दिया जावे।
3 पर्यवेक्षक के परिसीमित भर्ती परीक्षा में शैक्षणिक योग्यता के आधार पर सहायिकाओं को 50% आरक्षण दिया जावे।
4 मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पदों पर सहायिकाओं को शत प्रतिशत प्राथमिकता दिया जावे।
5 सेवा निवृत्त पश्चात एकमुश्त राशि पांच लाख रुपए दिया जावे।
6 सेवा निवृत्त पश्चात पांच हजार रुपए मासिक पेंशन दिया जावे।
7 सहायिका के आकस्मिक मृत्यु पर परिवार के एक सदस्य को शैक्षणिक योग्यता अनुसार अनुकम्पा नियुक्ति दिया जावे।
8 मासिक मानदेय को महंगाई भत्ता से जोड़ा जावे।
9 वरिष्ठता के आधार पर क्रमोन्नति प्रदान किया जावे।
10 सभी सहायिकाओं को एंड्रॉयड मोबाइल और डाटा रिचार्ज दिया जावे।
11 कार्यकर्ताओं को अन्य ड्यूटी लगाए जाने पर अतिरिक्त राशि प्रदान किया जाता है जबकि उक्त समय सहायिका केन्द्र को अकेले संचालित करती है अतः सहायिकाओं को अर्जित अवकाश प्रदान किया जावे।
लंबित मांगों के लिए रणनीति तैयार किया गया।
संगठनात्मक – प्रांतीय पदाधिकारी का चयन प्रत्येक संभाग से दो सदस्य लिए जाएंगे।
हड़ताल नहीं सम्मेलन आयोजित करना है।
विभागीय कार्यों को बिना बाधित किए सम्मेलन के माध्यम से राज्य सरकार और केंद्र सरकार को अपनी मांगों से अवगत कराया जाना निश्चित हुआ है।
कार्यशाला का आयोजन
वर्ष में सभी सदस्यों को आयोजित कार्यशाला में भाग लेना अनिवार्य है।
आयोजित बैठक चन्द्रशेखर पाण्डेय प्रांतीय संयोजक के नेतृत्व में संपन्न हुआ उक्त बैठक में कई जिला परियोजना के सदस्य उपस्थित रहे।

CBN 36
Author: CBN 36

Leave a Comment

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad