Explore

Search

December 27, 2024 8:59 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

टीटीई की सतर्कता से उसलापुर स्टेशन में संदिग्ध व्यक्तियों से 18किलो गांजा बरामद*

बिलासपुर।उसलापुर स्टेशन पर 22 जून 2024 को 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस ट्रेन के आगमन के दौरान प्लेटफार्म संख्या 2 पर चेकिंग के दौरान, टीटीई जे पी खांडे को दो संदिग्ध व्यक्ति मिले जो दो बैग ले जा रहे थे। उनके पास उसलापुर से भोपाल (USL-BPL) तक के सामान्य टिकट थे और वे सामान्य टिकट को स्लीपर टिकट में बदलने का अनुरोध किए | इसके पश्चात वे सामान्य कोच की ओर बढ़ रहे थे |
उनकी गतिविधि संदिग्ध लगने व वजनी बैग देख कर टीटीई को संदेह होने पर उन्होने रुकने बोला तो वे दोनों अपना बैग छोड़कर वहां से भाग गए। टीटीई द्वारा तुरंत आरपीएफ स्टाफ उसलापुर को सूचित किया गया और दोनों बैगों को पार्सल ऑफिस लाकर आरपीएफ की उपस्थिति में जांच की गई और उनमें कुल 18.7 किलोग्राम गांजा (मारिजुआना) पाया गया। आगे की कार्यवाही हेतु दोनों बैगों को उसलापुर आरपीएफ को सौंप दिया गया।
इसप्रकार उक्त टीटीई की सतर्कता से इतनी मात्रा में गांजे की बरामद सुनिश्चित हुई। वाणिज्य विभाग के अधिकारियों द्वारा इस प्रकार की संदिग्ध वस्तुओं की परिवहन की रोकथाम हेतु सभी टिकट चेकिंग स्टॉफ को यात्रियों के बैग/लगेज पर विशेष ध्यान रखने निर्देशित किया गया है।

CBN 36
Author: CBN 36

Leave a Comment

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad