बिलासपुर।जूनियर नेशनल रग्बी फुटबाल 7s चैंपियनशिप जो की पुणे के बालेबाडी खेल मैदान में 25व 26 जून 2024 को आयोजित हो रहा है जिसमे छत्तीसगढ़ की टीम आज आजाद हिंद एक्सप्रेस से सुबह पुणे के लिए रवाना हुए है जिसमे बिलासपुर जिले से नीलेश साई बजील पीयूष सोरेंग व प्रियांश ठाकुर का चयन हुआ है जो की बिलासपुर जिले व छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करेंगे। जिसमें मैनेजर के रूप में कोरबा से संस्कार टीम को ले जाया जा रहा है बिलासपुर टीम के कोच शुभम मानिक ने टीम को शुभकामनाएं दी।
Author: Ravi Shukla
Editor in chief