Explore

Search

July 2, 2025 3:21 am

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

पूर्व विधायक शैलेष पाण्डेय ने शहर विधायक अमर अग्रवाल पर दागे तीखे सवाल, पूछा 15 दिन में शहर को अपराधमुक्त बनाने आपके दावे का क्या हुआ?

बिलासपुर.। पूर्व विधायक शैलेष पाण्डेय ने शहर में बढ़ते अपराध, लचर स्वास्थ्य व्यवस्था, बरसात में बेजा कब्जा हटाने की कार्रवाई जैसे मुद्दों को लेकर विधायक अमर अग्रवाल से कई सवाल दागे हैं और पूछा हैं कि आपके अपराध मुक्त बिलासपुर शहर के दावे का क्या हुआ?

श्री पाण्डेय ने सवाल दागते हुए कहा हैं कि *विधायक जी ,आपके 180 दिन कार्यकाल में 121 चाकू और तलवार की घटनाएँ हो चुकी है,आपने ताल ठोक कर 15 दिनों का दावा किया था बिलासपुर को ? क्या वह दावा आप भूल गए?

*CIMS में 26 दिनों से MRI और 16 दिनों से CTSCAN बंद है,क्या षड्यंत्र चल रहा है बिलासपुर में ?*बीजेपी सरकार में बिलासपुर को चाकूपुर बना दिया और सरकार की सेवा और सुरक्षा फेल है.श्री पाण्डेय ने कहा :विधानसभा चुनाव के समय बीजेपी के प्रत्याशी  अमर अग्रवाल ने हर गली मोहल्ले में जाकर जनता के बीच में डींग मारते हुए कहा था कि अगर वो विधायक बनेंगे तो 15 दिनों में बिलासपुर की क़ानून व्यवस्था सुधार देंगे,फिर वो जीत गये तब उन्होंने फिर ढींग मारी,कि अब वो इस शहर के अविभावक है सब कुछ ठीक कर देंगे,लेकिन उनकी जानकारी में ये बताना चाहता हूँ कि विधायक जी 180 दिन हो गये है अब और चाकू बाज़ी और तलवार बाज़ी का आँकड़ा 121 पहुँच गया है यानि लगभग हर दूसरे दिन एसी वीभत्स घटना हो रही है बिलासपुर में कि शरीफ,इज़्ज़तदार लोग और मासूम बच्चियाँ और बहने शहर में निकलने में डरने लगी है, रोज़ कहीं न कहीं चाकू अड़ाकर अपराध हो रहा है।आपका दावा फेल हो चुका है और आपको बिलासपुर की जनता से माफ़ी माँगना चाहिए जो आपने झूठ बोला था।पूरे प्रदेश में क़ानून व्यवस्था हाशिये पर आ गई है हालही में प्रदेश को शर्मसार करने वाली घटना बलौदा बाज़ार ज़िले में हुई ये पूरे देश ने देखा है।

श्री पाण्डेय ने कहा :बड़ी मुश्किल से CIMS में secl की मदद से MRI और CTSCAN कांग्रेस सरकार ने लगाई थी उसका ये हाल हो चुका है कि ग़रीब लोगों को आज भी निजी स्थानों से इलाज और जाँच करवानी qqपड़ रही है ये वही हालत है जो आपके पुराने कार्यकाल में होता रहा है CIMS में,आपके कार्यकाल में cims की नियुक्तियों में गड़बड़ी हुई थी और नसबंदी कांड जैसे पूरे देश को हिला देने वाले कांड हुए थे,शायद ही कोई भूला होगा,cims न्यायालय के निर्देश के बाद भी संभल नहीं रहा है ग़रीब बाहर से इलाज करवा रहा है ये बहुत ही शर्म की बात है।बीजेपी की सरकार में बिलासपुर सेवा और सुरक्षा के मामले में फेल हो गया है और पूरे शहर में बस ग़रीबों पर बुलडोज़र चलाया जा रहा है और ग़रीबो को बस बड़ी निर्दयता से उजाड़ा जा रहा है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_4c6b1664
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6350de1c
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6dc79aad
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_fe49f8b4
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS