Explore

Search

July 6, 2025 2:34 am

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

 सरोज पाण्डेय की किस्मत ही खराब थी जो दुर्ग के बाद कोरबा में भी चुनाव हार गई :लखन देवांगन

 बिलासपुर। प्रदेश के उद्योग एवं श्रम मंत्री मंत्री लखनलाल देवांगन ने आज यहाँ स्पष्ट रूप से कहा कि सरोज पाण्डेय की किस्मत ही ख़राब थी इसलिए वह दुर्ग से और उसके बाद कोरबा से भी लोकसभा चुनाव हार गई। कोरबा लोकसभा में 2 को छोड़ शेष 6 विधानसभा में भाजपा के विधायक हैँ उसके बाद भी वे चुनाव कैसे हारी इसकी पार्टी समीक्षा करेंगी. मेरे कोरबा विधानसभा से भाजपा को 5ओ हजार से भी ज्यादा वोटों की बढ़त मिली हैँ।

! कोरबा विधायक और उद्योग मंत्री श्री देवांगन ने दुर्ग लोकसभा सीट पर सरोज पाण्डेय की पूर्व में हुई हार का उदाहरण देते हुए कहा उस समय भी बीजेपी केवल इसी एक सीट में हारी थी..। मंत्री देवांगन ने सहज मन से बताया इस बार भी उनकी किस्मत साथ नहीं दी..! उन्होंने बलौदा बाजार की घटना पर बयान देते हुए कहा कि इस घटना को लेकर प्रदेश में क़ानून व्यवस्था ख़राब होने की बात गलत हैँ सरकार दोषियों के खिलाफ सख़्ती से निपटेगी सरकार का कोई फेलियर नहीं है। छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय को सरकार अच्छा काम कर रही है।

मंत्री लखनलाल देवांगन से जब कोरबा सीट से विधायक होने और इस लोकसभा सीट में हार के बारे में सवाल किया गया तब उन्होंने कहा इस सीट पर कार्यकर्ताओं और मैंने राजनांदगांव प्रभारी रहने के साथ भी मन से काम किया है। मेरी कोरबा विधानसभा सीट से 50438 वोट से लीड मिली। वहीं मंत्री ने ये कहा सोचने का विषय है, लोकसभा कोरबा के 8 में से 6 विधानसभा में बीजेपी विधायक में 1 में लीड मिली बाकी 5 में हमारी प्रत्याशी पीछे रह गई, पार्टी ने समीक्षा की है।
बलौदा बाजार की घटना पर बयान देते हुए मंत्री ने इस घटना में कांग्रेस पार्टी और नेताओं को ही दोषी करार दिया है। उन्होंने कहा इस पूरी घटना में कांग्रेसियों का पूरा हाथ है, सरकार का कोई फेलियर नहीं है। इस घटना में समाज का नहीं, असमाजिक तत्वों का हाथ है, जिसकी सरकार जांच कर रही है। उन्होंने भूपेश बघेल सरकार पर भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS