छत्तीसगढ़ बिलासपुर ।कोटा विधानसभा क्षेत्र के दार सागर निवासी पुलिस उप निरीक्षक स्वर्गीय नंदलाल पैकरा का हाल ही में सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो गया। वे वर्तमान में जरहागांव थाने में थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ थे। उनके निधन से क्षेत्र सहित पुलिस विभाग में शोक की लहर है।
स्वर्गीय पैकरा का अंतिम संस्कार दार सागर बाना बेल में किया गया। अंतिम संस्कार से पूर्व कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव उनके निवास पहुंचे और पार्थिव देह पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विधायक श्रीवास्तव ने शोकाकुल पिता एवं अन्य परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया।
विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा कि स्वर्गीय नंदलाल पैकरा एक कर्तव्यनिष्ठ और ईमानदार पुलिस अधिकारी थे। जहां भी उन्होंने सेवाएं दीं, वहां उनके कार्यों की सराहना विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ आम जनता द्वारा भी की जाती रही। उनका असामयिक निधन समाज और पुलिस विभाग के लिए अपूरणीय क्षति है।
श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विधायक श्रीवास्तव ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोक संतप्त परिवार को इस दुख की घड़ी में संबल और शक्ति प्रदान करें।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि शिवदत्त पांडे, ब्लॉक अध्यक्ष अश्वनी उद्देश्य सहित कांग्रेस के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
प्रधान संपादक

