वर्धा ।महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित केंद्रीय विद्यालय में केंद्रीय विद्यालय संगठन का 63वाँ स्थापना दिवस एवं दादा–दादी , नाना–नानी दिवस धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलपति एवं विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष प्रो. कुमुद शर्मा ने की।
कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य डॉ. प्रकाश नारायण त्रिपाठी, डॉ. मीरा निचले तथा विद्यालय की पूर्व प्राचार्या संध्या निमजे विशेष रूप से उपस्थित रहीं। अतिथियों का स्वागत हरित स्वागत के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदे के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
विद्यालय के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से पंजाब, दक्षिण भारत, महाराष्ट्र, ओडिशा एवं राजस्थान की लोक-संस्कृति को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। छात्र आराध्य देशपांडे ने केंद्रीय विद्यालय संगठन पर केंद्रित प्रेरक भाषण दिया। वहीं शिक्षक अमरेश कुमार शुक्ल ने संगठन की स्थापना, उद्देश्य एवं मिशन पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर सत्र 2024–25 में कक्षा 10वीं के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम में योगदान देने वाले शिक्षक–शिक्षिकाओं तथा विभिन्न सह-शैक्षणिक गतिविधियों के विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए। दादा–दादी एवं नाना–नानी के लिए आयोजित खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया।
विद्यालय के प्राचार्य यतेन्द्र कुमार ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए केंद्रीय विद्यालय संगठन की उपलब्धियों की जानकारी दी। अध्यक्षीय संबोधन में कुलपति प्रो. कुमुद शर्मा ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय संगठन नई शिक्षा नीति–2020 की पंचगुणात्मक शिक्षा प्रणाली को प्रभावी ढंग से लागू करते हुए विद्यार्थियों में नागरिक कर्तव्यों की भावना विकसित कर रहा है।
कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ शिक्षक सुरेंद्र खोन्डे एवं तृप्ति शेळके ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन पूजा ठाकुर एवं अरुण कुमार रांकावत ने किया। कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय के शिक्षकगण कर्मचारी विद्यार्थी एवं अभिभावकों का सराहनीय योगदान रहा।
प्रधान संपादक

