Explore

Search

December 19, 2025 2:54 pm

महिला का मंगलसूत्र खींचकर भाग रही महिलाएं गिरफ्तार, भेजी गईं जेल

बिलासपुर। बच्चों को स्कूल से लेने जा रही एक महिला का मंगलसूत्र खींचकर फरार हो रही तीन महिलाओं को सिविल लाइन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया सोने का मंगलसूत्र भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने तीनों महिलाओं को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।


सिविल लाइन सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि अटल आवास सकरी में रहने वाली मनीषा सोनी एलआईसी एजेंट हैं। मंगलवार दोपहर वे अपने पति नर्मदा प्रसाद सोनी के साथ ऑटो से बच्चों को लेने स्कूल जा रही थीं। ऑटो उनके पति चला रहे थे। रास्ते में पांच महिलाओं ने हाथ दिखाकर ऑटो रुकवाया और नेहरू चौक जाने की बात कही। मदद के भाव से मनीषा के पति ने सभी महिलाओं को ऑटो में बैठा लिया। जब ऑटो उसलापुर ओवरब्रिज के पास पहुंचा, तभी पीछे बैठी एक महिला ने अचानक मनीषा के बाल खींच दिए। इस पर मनीषा ने पीछे मुड़कर देखा तो महिला ने सीट बदलने की बात कही। इसी दौरान एक अन्य महिला ने बीच वाली सीट पर बैठने के लिए कहा। जैसे ही मनीषा सीट बदलकर दूसरी ओर बैठीं, उन्हें अपने गले से मंगलसूत्र गायब होने का अहसास हुआ। उन्होंने तुरंत अपने पति से ऑटो रोकने को कहा और शोर मचाया। शोर सुनते ही महिलाएं ऑटो से उतरकर उसलापुर रेलवे स्टेशन की ओर भागने लगीं। पीड़िता की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने तत्काल नाकाबंदी कर संदिग्ध महिलाओं की तलाश शुरू की। कुछ ही देर में पुलिस टीम ने सूरजपुर जिले के जय नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशपुरमुरा में रहने वाली रचना गिरी गोस्वामी (25), रजन गिरी गोस्वामी (32) और कौशिल्या गिरी गोस्वामी (30), निवासी पोड़ी उपरोड़ा जिला कोरबा को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से चोरी किया गया सोने का मंगलसूत्र बरामद किया गया।


ट्रेन से आकर चोरी की घटनाओं को देती हैं अंजाम
पुलिस जांच में सामने आया है कि ये महिलाएं एक बड़े अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़ी हुई हैं। यह गिरोह ट्रेन के माध्यम से अलग-अलग शहरों में पहुंचता है और भीड़भाड़ वाले इलाकों में महिलाओं को निशाना बनाता है। खासतौर पर ऑटो में सफर कर रही महिलाओं का ध्यान भटकाकर गहनों की चोरी की जाती है। इसके अलावा आरोपी महिलाएं ज्वेलरी दुकानों में खरीदी के बहाने भी चोरी की वारदातों को अंजाम देती हैं। इससे पहले भी कोतवाली पुलिस ने इसी गिरोह की तीन महिलाओं को सदर बाजार स्थित एक ज्वेलरी दुकान में चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था। पुलिस का कहना है कि गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी जुटाई जा रही है और जल्द ही उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS