Explore

Search

December 19, 2025 2:56 pm

वीडियो: शराब पीने के लिए रुपये मांगने पर मना किया तो दोस्तों ने जमकर पीटा, एक युवक बेहोश

बिलासपुर। पुराना बस स्टैंड स्थित शराब दुकान के पास बुधवार रात शराब पीने के लिए रुपये मांगने पर मना करने से नाराज युवकों ने आटो चालक और उसके दोस्त की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट में आटो चालक का दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया और बेहोश हो गया। घायल को पहले जिला अस्पताल और फिर सिम्स रेफर किया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।


तारबाहर थाना क्षेत्र के तालापारा स्थित संजय नगर निवासी अजय चौहान(22) आटो चालक हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि बुधवार रात करीब 9.45 बजे वे अपने दोस्त करण बचकानी के साथ पुराना बस स्टैंड के पास स्थित शराब दुकान गए थे। इसी दौरान एक युवक उनके पास आया और करण से शराब पीने के लिए रुपये मांगने लगा। करण ने अजय को बताया कि वह युवक उसका दोस्त राहुल बंजारे है। कुछ ही देर में राहुल बंजारे के साथ उसके साथी अरमान अली, मनोहर विश्वकर्मा, धर्मेंद्र बंजारे और रितेश सोनकर भी वहां पहुंच गए। सभी ने मिलकर अजय और करण से शराब पीने के लिए रुपये मांगने शुरू कर दिए। जब दोनों ने रुपये देने से मना किया तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने लात-घूंसों से अजय और करण की बेरहमी से पिटाई की। हमले में करण बचकानी गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही बेहोश हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही घायल को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए सिम्स रेफर कर दिया गया। इधर, इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो बाद में इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की। मारपीट की सूचना मिलते ही तारबाहर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने सभी के खिलाफ मारपीट और अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। पूछताछ के बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायालय के आदेश पर उन्हें जेल भेज दिया गया। वहीं, मौके पर मौजूद अन्य लोगों को पुलिस ने समझाइश देकर रवाना किया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS