Explore

Search

December 19, 2025 2:57 pm

हाइवा की टक्कर से बाइक सवार तीन छात्र गंभीर, निजी अस्पताल में भर्ती

बिलासपुर। सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम पंधी में बुधवार दोपहर तेज रफ्तार हाइवा की टक्कर से बाइक सवार तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायलों को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीनों का इलाज जारी है। घटना की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सीपत क्षेत्र के ग्राम खैरा लगरा बजरंग चौक निवासी सबल कुमार कैवर्त (30 वर्ष) मोबाइल दुकान संचालक हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका भतीजा सुभांशु केंवट अपने दोस्तों रिकी सरकार और योगेंद्र श्रीवास के साथ परीक्षा देने के लिए सीपत गया था। परीक्षा समाप्त होने के बाद तीनों बाइक से लौटे और कुछ देर के लिए मोबाइल दुकान में बैठे। इसके बाद वे अपने घर के लिए रवाना हुए। बताया गया कि जब तीनों छात्र बाइक से घर की ओर जा रहे थे, उसी दौरान उनके पीछे-पीछे सबल कुमार कैवर्त भी अपनी बाइक से निकल पड़े। ग्राम पंधी के पास अचानक सामने से आ रहे तेज रफ्तार हाइवा के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े और उन्हें गंभीर चोटें आईं। हादसे को देखकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। सबल कुमार कैवर्त ने तत्काल घायलों को निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताई है। तीनों छात्रों के सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। चिकित्सकों की निगरानी में उनका उपचार किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने पर सीपत थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हाइवा चालक की तलाश शुरू की। पुलिस ने मोबाइल दुकान संचालक की शिकायत पर अज्ञात हाइवा चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपी चालक की पहचान की जा सके। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हाइवा की तेज रफ्तार और लापरवाही सामने आ रही है। वाहन जब्त करने और आरोपी चालक को जल्द गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जा रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS