Explore

Search

January 26, 2026 12:16 pm

वीडियो: तेज रफ्तार कार सड़क से उतरकर तीन बार पलटी, दो छात्रों की मौत, तीन गंभीर

बिलासपुर। कोनी–सेंदरी मार्ग पर रविवार देर रात हुए भीषण हादसे में पीएससी की तैयारी कर रहे दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि कार में सवार तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई और तीन बार पलटकर क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलने पर कोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, मृतकों के शवों का पीएम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस हादसे के वास्तविक कारणों की जांच कर रही है।

कोनी थाना प्रभारी भावेश शेंडे ने बताया कि सक्ती जिले के डभरा क्षेत्र के खरकेना निवासी ईशु रत्नाकर (26) बिलासपुर में रहकर पीएससी की तैयारी कर रहा था। रविवार की रात ईशु अपने दोस्तों भास्कर राजपूत (22) निवासी जैतपुरी जिला बेमेतरा, अभिषेक बघेल, शेखर चंद्रवंशी और श्याम सिंह राजपूत के साथ खाना खाने रतनपुर रोड की ओर निकले थे। कार ईशु चला रहा था। कोनी थाना क्षेत्र पार करने के बाद कुछ ही दूरी में कार अचानक अनियंत्रित हो गई, सड़क से उतरी और तेज रफ्तार के कारण लगातार तीन बार पलट गई। पलटने के बाद कार सीधी तो हो गई, लेकिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। हादसे में कार चला रहे ईशु रत्नाकर और बगल में बैठे भास्कर राजपूत की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक कार से बाहर जा गिरे। भास्कर सड़क किनारे पड़ी ईंटों से टकराकर उनके नीचे दब गया। वहीं, ईशु के सिर और शरीर में गंभीर चोटें आईं। पीछे बैठे तीनों साथी भी गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायलों को अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती कराया।


पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सभी छात्र खमतराई में किराए के मकान में रहते थे और पीएससी की तैयारी के दौरान एक-दूसरे के करीब आए थे। रविवार की रात ईशु ने अपने बड़े भाई आर्यन को भी साथ चलने के लिए कहा था, लेकिन पढ़ाई में व्यस्त होने से वह नहीं गया। इसी तरह भास्कर का भाई भी उनके साथ नहीं निकला, जिससे दो और युवा इस हादसे की चपेट में आने से बच गए।
बताया गया कि शहर से निकलते ही ईशु ने कार की रफ्तार बढ़ा दी थी। तेज रफ्तार ही दुर्घटना की मुख्य वजह मानी जा रही है। पुलिस घायलों से पूछताछ कर विस्तृत कारणों की जांच कर रही है। हादसे में कार के सभी शीशे टूट गए और वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मृतकों के परिजन सोमवार सुबह अस्पताल पहुंचे, जहां उनकी मौजूदगी में दोनों छात्रों का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS