Explore

Search

December 8, 2025 7:20 pm

अवैध शराबखोरी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 9 आरोपी पकड़ाए, आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज 

बलौदाबाजार-भाटापारा, 08 दिसंबर 2025।जिले में अवैध रूप से शराब पिलाने और चखना सेंटर संचालित करने वालों पर पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में रविवार शाम विशेष अभियान चलाकर होटल, ढाबा, ठेला और सड़क किनारे बने चखना सेंटरों पर छापेमारी की गई। कार्रवाई में कुल 09 संचालकों और व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार भाटापारा शहर थाना, सुहेला थाना और सोनाखान चौकी की संयुक्त टीम ने शराब भट्टी के पास तथा मुख्य मार्गों पर बने अस्थायी केंद्रों में अवैध रूप से शराब पिलाने, बैठने-पीने की व्यवस्था कराने और सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करने की शिकायतों पर कार्रवाई की।

अभियान के दौरान पुलिस को कई स्थानों पर लोग खुलेआम शराब पीते एवं संचालकों द्वारा सुविधा उपलब्ध कराते मिले। मौके से सभी आरोपियों को हिरासत में लिया गया और उनके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की गई है।

गिरफ्तार आरोपियों में दुर्गेश बरिहा, उम्र 19 वर्ष, ग्राम चिखली रोशन शर्मा, निवासी सुभाष वार्ड, भाटापारा गौरव शर्मा, उम्र 25 वर्ष, परशुराम वार्ड, भाटापारा भरथरी साहू, उम्र 48 वर्ष, ग्राम भोथाडीह, थाना सुहेला टीकाराम ध्रुव, उम्र 30 वर्ष, ग्राम लावर, थाना हथबंद सरोज ध्रुव, उम्र 48 वर्ष, ग्राम बिटकुली, थाना सुहेला टीकम यदू, उम्र 24 वर्ष, ग्राम खपराडीह, थाना सुहेला मुकेश यदू, उम्र 40 वर्ष, ग्राम खपराडीह, थाना सुहेलाअजय यादव, उम्र 23 वर्ष, ग्राम सुहेला निवासी शामिल है 

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने बताया कि जिले में अवैध रूप से शराब बिक्री, जुआ-सट्टा और शांति भंग करने वाली गतिविधियों पर निगरानी लगातार जारी रहेगी। अधिकारी-स्तर पर स्पष्ट निर्देश हैं कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS