Explore

Search

December 5, 2025 9:14 pm

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों की बैठक ली, एसआईआर की प्रगति से कराया अवगत

छत्तीसगढ़,बिलासपुर, 5 दिसम्बर 2025। कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर शिवकुमार बनर्जी ने शुक्रवार को विभिन्न राजनीतिक दलों की बैठक आयोजित की। बैठक में विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर कार्य की वर्तमान प्रगति प्रस्तुत की गई।

अपर कलेक्टर शिव कुमार बनर्जी ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी संशोधित कार्यक्रम के अनुसार गणना पत्रक अब 11 दिसंबर तक भरे जाएंगे। इसके बाद 16 दिसंबर को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा। इस प्रारूप पर 16 दिसंबर से 15 जनवरी 2026 तक दावे और आपत्तियाँ आमंत्रित की जाएंगी।

उन्होंने राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि वे अपने बूथ लेवल एजेंट बीएलए को पुनरीक्षण कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लेने हेतु निर्देशित करें तथा बूथ लेवल अधिकारियों बीएलओ को आवश्यक सहयोग प्रदान करें। बैठक के दौरान दलों द्वारा उठाई गई शंकाओं का समाधान भी अधिकारियों द्वारा किया गया।

बैठक में इंडियन नेशनल कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी बहुजन समाज पार्टी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एम आम आदमी पार्टी और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS