मेघालय में शहरी विकास परियोजनाओं की समीक्षा के साथ श्री तोखन साहू का तीन दिवसीय दौरा पूर्ण
छत्तीसगढ़ आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने मेघालय के अपने तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे का समापन गुवाहाटी असम स्थित प्रसिद्ध माँ कामाख्या देवी मंदिर में दर्शन और पूजन के साथ किया। उन्होंने माता के समक्ष राष्ट्र की निरंतर प्रगति, जनकल्याण तथा सभी नागरिकों के सुख, स्वास्थ्य और समृद्धि की प्रार्थना की।
अपनी यात्रा के दौरान श्री साहू ने मेघालय में शहरी विकास से संबंधित अनेक महत्वपूर्ण परियोजनाओं का स्थल निरीक्षण किया तथा स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठकें कीं। उन्होंने समुदाय प्रतिनिधियों और विभिन्न हितधारकों से संवाद स्थापित कर अवस्था सुधार के लिए आवश्यक कदमों और प्राथमिकताओं पर चर्चा की।

राज्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्वोदय के विज़न के अनुरूप केंद्र सरकार पूर्वोत्तर क्षेत्र को नवाचार कनेक्टिविटी, सतत विकास और सांस्कृतिक समृद्धि का नया केंद्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने विश्वास जताया कि केंद्र और राज्यों के संयुक्त प्रयासों से पूर्वोत्तर में नए अवसरों का सृजन होगा आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी तथा नागरिकों के जीवन स्तर में निरंतर सुधार सुनिश्चित किया जा सकेगा।
श्री साहू का यह दौरा न केवल पूर्वोत्तर क्षेत्र में तेज़ी से हो रहे शहरी परिवर्तन को रेखांकित करता है, बल्कि केंद्र राज्य समन्वय को मजबूत करते हुए बुनियादी ढाँचे को सुदृढ़ बनाने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता को भी और सुदृढ़ करता है।
प्रधान संपादक





